Kedarnath Avalanche: चौराबाड़ी ग्लेशियर में एवलॉन्च से गिरा बर्फीला पहाड़, फिर 2013 जैसे मंजर से घबराए लोग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 23, 2022, 07:47 PM IST

चौराबाड़ी ग्लेशियर से गिरे बर्फीले पहाड़ से बर्फ का तूफान केदारनाथ धाम की तरफ आया, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है.

डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में लोगों को एक बार फिर साल 2013 की भयानक आपदा याद आ गई. दरअसल उसी चौराबाड़ी ग्लेशियर (Chorabari Glacier) में बर्फीला तूफान (Snow Avalanche) आया है, जहां बने गांधी सरोवर के टूटने से धाम में भयानक तबाही मची थी. इस बार भी बर्फीले तूफान के कारण धाम की तरफ भारी मात्रा में बर्फ की लहर आई, जिससे लोगों को साल 2013 की आपदा जैसी ही तबाही का डर सताने लगा. हालांकि कहीं पर कोई नुकसान की खबर नहीं है. इसके बावजूद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

पढ़ें- 5G Service से क्रैश हो जाएंगे विमान!, जानिए क्या है कारण, क्यों लिखना पड़ा है DGCA को लेटर

बृहस्पतिवार शाम आया एवलॉन्च, टूरिस्ट्स ने बनाया वीडियो

चौराबाड़ी ग्लेशियर में बृहस्पतिवार शाम करीब 6.30 बजे एवलॉन्च आया था, जिसके बाद बर्फ की बहुत बड़ी लहर एक तूफान की तरह पहाड़ों से धाम की तरफ बढ़ती दिखाई दी. एक बार लगा कि यह बर्फीला तूफान पूरे धाम को अपनी चपेट में ले लेगा, जिससे भारी नुकसान होगा. हालांकि बाद में ऐसा नहीं हुआ. बहुत सारे टूरिस्ट्स ने इस नजारे को मोबाइल कैमरे के वीडियो में कैद करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इन सभी ने साल 2013 की याद आकर कंपकंपा जाने की भी बात कही है.

एक्सपर्ट्स जरा से तूफान में इतनी भारी बर्फ आ जाने का कारण हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी को मान रहे हैं. उनका कहना है कि 20 सितंबर को सीजन की पहली बर्फबारी की बर्फ अभी तक पूरी तरह जमी नहीं है, जिससे वह जरा से तूफान में आसानी से ग्लेशियर से फिसलकर बर्फीली लहर में तब्दील हो गई.

पढ़ें- Delhi Rains: सितंबर महीने में क्यों हो रही है इतनी बारिश? जानिए क्या है वजह

धाम से 5 किलोमीटर पीछे है ग्लेशियर

केदारनाथ धाम से करीब 5 किलोमीटर पीछे ऊंची चोटियों में चौराबाड़ी ग्लेशियर मौजूद है, जहां होने वाली जरा सी हलचल का सीधा असर केदारनाथ धाम पर पड़ता है. इसी कारण यह बेहद संवेदनशील माना जाता है और यहां होने वाली पल-पल की हलचल पर नजर रखी जाती है. 

पढ़ें- दिवाली-छठ पर अब मिलेगा कंफर्म टिकट! यूपी-बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

उत्तराखंड में कई दिन से खराब है मौसम

उत्तराखंड में पिछले कई दिन से मौसम का मिजाज बेहद खराब है. लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते भूस्खलन और एवलॉन्च की घटनाएं बढ़ गई हैं. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तो पिछले 40 घंटों से भूस्खलन के कारण बंद चल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.