Madhya Pradesh: फिर विवादों में दिग्गी राजा के करीबी मिर्ची बाबा, दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, जानें कौन हैं वैराग्यनंद गिरि

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 09, 2022, 09:37 PM IST

मिर्ची बाबा कांग्रेस की सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रह चुके हैं. उन पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

डीएनए हिंदी: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री के बेहद करीबी वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. राज्य के दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके मिर्ची बाबा पर इस बार एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. मिर्ची बाबा को इस आरोप में भोपाल पुलिस ने ग्वालियर (Gwalior) के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- Airtel इसी महीने शुरू कर देगा 5G सेवा, दो साल में हर शहर को जोड़ने का टार्गेट

महिला को संतान प्राप्ति का झांसा देकर किया दुष्कर्म

खुद को शांत बताने वाले वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा को सोमवार देर रात भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया. मिर्ची बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला का कहना था कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उसकी कोई संतान नही है. उसे किसी ने संतान प्राप्ति की बात कहकर मिर्ची बाबा के पास भेजा था. बाबा ने यह दावा किया था कि पूजा-पाठ के द्वारा संतान की प्राप्ति होगी. इसके बाद बाबा ने उसका फायदा उठाया और नशीली दवा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो बाबा ने यह कहा कि बच्चा ऐसे ही होता है.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहेंगे वैराग्यनंद गिरि

पीड़िता के बयान के बाद मिर्ची बाबा पर धारा 506, 376 और 342 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद मिर्ची बाबा को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उनसे 4 घंटे तक पूछताछ भी की गई. मंगलावर को पुलिस ने मिर्ची बाबा को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.  

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: कल फिर शपथ लेंगे नीतीश कुमार, RJD ने दिया समर्थन, BJP ने कहा- बहुमत का किया अपमान

आइए अब जानते हैं कि आखिर मिर्ची बाबा इतने चर्चित क्यों हैं

दिग्विजय सिंह के करीबी हैं- मिर्ची बाबा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के करीबी माने जाते हैं. वे 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने दिग्विजय सिंह की जीत के लिए 5 क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था. उन्होंने तब यह भी कहा था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीत पाएंगे तो मैं जल समाधि ले लूंगा. हालांकि चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया.

यह भी पढ़ें- शिंदे कैबिनेट का गठन होते ही सरकार में रार, भाजपा को इस मंत्री पर ऐतराज, जानिए कारण

कांग्रेस ने दिया था राज्य मंत्री का दर्जा- मध्य प्रदेश में कमलनाथ (Kamalnath) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने मिर्ची बाबा को दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बनाया था. मिर्ची बाबा एक बार अनशन पर भी बैठे थे. उनकी मांग थी कि गो-हत्या बंद होना चाहिए और गोशालाओं में समय से घास पहुंचनी चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.