Ulka Pind: पीलीभीत में आसमान से गिरा उल्का पिंड, मकान की छत चटकी, 7 घंटे बाद तक धधकता रहा पत्थर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 26, 2022, 10:19 PM IST

रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के घर पर गिरे पत्थर को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है, जो उसे भगवान मानकर मत्था टेक रही है. पढ़ें मोहम्मद तारिक की रिपोर्ट...

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में एक पत्थर के कारण तहलका मचा हुआ है. इस पत्थर के आसमान से गिरने का दावा किया जा रहा है. एक मकान के ऊपर गिरे इस पत्थर का उल्का पिंड (Meteorite) बताया जा रहा है, जिससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि सोमवार रात को गिरे इस कथित उल्का पिंड (Ulka Pind) की सूचना दिए जाने के बावजूद प्रशासन ने बुधवार शाम तक कोई तवज्जो नहीं दी थी, लेकिन इसे भगवान का पत्थर मानकर मत्था टेकने वालों की भीड़ दूर-दूर से पहुंच रही है.

पढ़ें- UNSC मीटिंग की मेजबानी करेगा भारत, एजेंडे में होगा आतंक का इंटरनेट, न्यू पेमेंट सिस्टम और ड्रोन कनेक्शन

7-8 घंटे बाद भी धधक रहा था पत्थर

पीलीभीत के इनायत गंज मोहल्ले में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी सुनील गुप्ता का मकान है. गुप्ता का कहना है कि मंगलवार सुबह जब वे उठे तो छत पर एक बड़ा सा पत्थर पड़ा था और उनकी छत पर लगा लोहे का जाल व उससे सटी दीवार क्षतिग्रस्त थी. उन्होंने कहा, यह पत्थर गर्माहट से धधक रहा था और देखने में आम पत्थरों से अलग लग रहा है. इसके चलते विज्ञान की जानकारी रखने वाले लोगों ने इसे उल्का पिंड बताया है, जो सोमवार रात में किसी समय आसमान से घर पर गिरा है. गुप्ता ने बताया कि इस पूरे मामले की सूचना प्रशासनिक अफसरों को भी दी गई, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा है.

पढ़ें- Chinese loan trap: केन्या पर 36 बिलियन डॉलर कर्ज, किस्त के पैसे नहीं, क्या होगा श्रीलंका जैसा हाल!

विज्ञान से जुड़े लोगों ने क्या कहा

इस पत्थर को लेकर भौगोलिक विज्ञान के प्रोफ़ेसर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आसमान से गिरा हुआ बताया जा रहा यह पत्थर उल्कापिंड का एक हिस्सा हो सकता है. अमूमन जब भी आकाशीय पिंड अंतरिक्ष की कक्षा में आपस में टकराते हैं और इसके बाद पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के संपर्क में आते हैं तो उनमें टूट-फूट हो जाती है. इसके चलते ही उल्कापिंड के कुछ अंश इसी तरह पृथ्वी पर आ गिरते हैं.

पढ़ें- Rishi Sunak के सामने क्या हैं चुनौतियां, भारत के लिए अच्छे या बुरे हैं ब्रिटेन के नए पीएम? 5 पॉइंट्स में समझें

लोग देखने आ रहे और मत्था टेककर जा रहे

सुनील गुप्ता के मुताबिक, इस पत्थर के गिरने की जानकारी मिलने पर बहुत दूर-दूर से लोग उनके घर पर आ रहे हैं. ऐसे लोग इसे भगवान का पत्थर मानकर पूजा कर रहे हैं और मत्था टेक रहे हैं. 

पढ़ें- Rishi Sunak के सामने क्या हैं चुनौतियां, भारत के लिए अच्छे या बुरे हैं ब्रिटेन के नए पीएम? 5 पॉइंट्स में समझें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Pilibhit Uttar Pradesh uttar pradesh news uttar pradesh news today Ulka Pind in India