डीएनए हिंदी: कई बार अपने भाइयों के कारण विवादों में फंस चुके एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के लिए एक बार फिर उनके कारण परेशानी खड़ी हो गई है. इस बार विवाद की जड़ पैतृक संपत्ति का बंटवारा है, जिसमें एक भाई के रेस्टोरेंट का उद्घाटन कर नवाजुद्दीन भी फंस गए हैं.
दरअसल नवाजुद्दीन ने उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मौजूद अपने पैतृक कस्बे बुढ़ाना (Budhana) में छोटे भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी के रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया है. नवाजुद्दीन के दो भाइयों ने इसे पैतृक संपत्ति पर कब्जा बताते हुए एक्टर पर भी गंभीर आरोप लगा दिए हैं. उन्होंने इसकी शिकायत बुढ़ाना पुलिस से भी की है.
सोमवार को किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री भी रहे मौजूद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी ने बुढ़ाना कस्बे के कांधला रोड पर अपना रेस्टोरेंट बनाया है. इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन सोमवार को नवाजुद्दीन ने किया. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे. इसके अलावा भी कई क्षेत्रीय हस्तियां समारोह में शामिल रहीं.
पढ़ें- 'तलाक-ए-हसन' पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार से मांगा जवाब, जानें क्या कहता है कानून?
दो भाइयों ने दी पुलिस को कब्जे की शिकायत
उद्घाटन के थोड़ी देर बाद नवाजुद्दीन के दो अन्य भाइयों अलमसुद्दीन और अयाजुद्दीन ने इस रेस्टोरेंट को पैतृक संपत्ति पर कब्जा बताया और पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. दोनों भाइयों के मुताबिक, उनकी पारिवारिक संपत्ति का अब तक बंटवारा नहीं हुआ है. रेस्टोरेंट को जिस संपत्ति के ऊपरी तल पर बनाया गया है, वह पूरे परिवार की है. इसके बावजूद नवाजुद्दीन की शह पर फैजुद्दीन ने बिना सहमति लिए इस संपत्ति के छत पर अपना रेस्टोरेंट बना लिया. उन्होंने इसे पैतृक संपत्ति में अमानत में खयानत का मामला बताया.
पढ़ें- Kedarnath Temple: केदारनाथ धाम के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी एंट्री, क्या है वजह?
फैजुद्दीन ने बताया आरोपों को गलत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैजुद्दीन ने इस पूरे आरोप को गलत बताया है. फैजुद्दीन का कहना है कि अलमसुद्दीन को उन्होंने देहरादून में मकान खरीदकर दे रखा है, जबकि दूसरे भाई अयाजुद्दीन को बुढ़ाना में ही मकान दिला रखा है. दोनों के हिस्से में इस संपत्ति में आने वाली दुकान का किराया भी उन्हें दिया जा रहा है. इस बात की लिखित वसीयत भी है. इस मामले में नवाजुद्दीन से मीडिया की बातचीत नहीं हो सकी है.
पढ़ें- Semi Nude से दो-दो बार बीवी बनने तक, Chahatt Khanna- Urfi Javed के पब्लिक झगड़े में फिर निकले भद्दे शब्द
भाइयों के कारण लगातार विवादों में रहते हैं एक्टर
नवाजुद्दीन के पिता की कुल 8 संतान थीं. इनमें से एक बहन की मौत हो गई, जबकि नवाजुद्दीन से अलग उनके 6 भाई व एक बहन है. इनमें से किसी ने किसी भाई के कारण वे लगातार विवाद में फंसे रहते हैं. करीब 6 साल पहले छोटे भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी आफरीन ने अपने पति और नवाजुद्दीन पर मारपीट का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत कर दी थी.
इसके बाद मिनाजुद्दीन पर नवाज के एक अन्य भाई की बेटी ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. भतीजी ने इसमें नवाजुद्दीन की भी शह होने का आरोप लगाया था.
पढ़ें- Nepal में सरकार और चीफ जस्टिस के बीच ठनी, महाभियोग का सामना कर रहे नेपाली CJ नजरबंद
नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने भी उनके ऊपर तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके साथ ही आलिया ने नवाज के भाई फैजुद्दीन और शम्स पर अपने साथ अभद्रता व मारपीट करने का आरोप भी लगाया था. इसके चलते नवाजुद्दीन को लंबे समय तक पुलिस कार्रवाई के दायरे में रहना पड़ा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.