डीएनए हिंदी: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के लिए भाजपा से निलंबित नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) की हत्या की साजिश पाकिस्तान में रची गई है. इस साजिश का खुलासा पिछले दिनों राजस्थान (Rajasthan) में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पकड़ में आए एक घुसपैठिए ने पूछताछ के दौरान किया है. श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान (Pakistan) से भारत में घुसते समय दबोचे गए इस घुसपैठिए ने पूछताछ में कई अन्य खुलासे भी किए हैं.
घुसपैठिए के पास था 11 इंच लंबा चाकू
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घुसपैठिया नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए ही सीमापार करके आया था. श्रीगंगानगर पुलिस के SP आनंद शर्मा के मुताबिक, घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान निवासी रिजवान अशरफ के रूप में हुई है. घुसपैठिए के पास कुछ धार्मिक किताबें और दो चाकू भी बरामद हुए हैं. एक चाकू की लंबाई 11 इंच थी. घुसपैठिए ने कहा कि वो नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के विरोध में उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यहां आया है. उसे नहीं पता कि नूपुर शर्मा कहां रहती हैं. वह धार्मिक रूप से प्रेरित था. अभियुक्त 5 दिन के रिमांड पर है, जिसे आगे बढ़ाने की मांग करेंगे.
जॉइंट टीम कर रही है पूछताछ
घुसपैठिए से पूछताछ के लिए एक जॉइंट टीम (JIC) बनाई गई है, जिसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी शामिल हैं. इस JIC को पूछताछ में घुसपैठिए ने कई तरह की जानकारी दी है. एसपी आनंद शर्मा के अनुसार, ये जानकारियां आने वाले दिनों में सार्वजनिक की जाएंगी.
16 जुलाई की रात में पकड़ा था घुसपैठिया
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान और भारत को बांटने वाले हिंदूमलकोट बॉर्डर पर तारों की फेंसिंग लगी हुई है. बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने 16 जुलाई की रात करीब 11 बजे यहां एक संदिग्ध को घूमते हुए देखा. पूछताछ में वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. इससे शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो दो चाकू, धार्मिक किताबें, नक्शा, कपड़े और खाने का सामान मिला.
यह भी पढ़ें- Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, पैगंबर मोहम्मद विवाद में नहीं होगी गिरफ्तारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.