डीएनए हिंदी: भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 बायसन (MIG-21 Bison) फाइटर जेट गुरुवार देर रात करीब 9 बजे राजस्थान में क्रैश हो गया. बाड़मेर (Barmer) जिले में क्रैश होते समय फाइटर जेट में आसमान में ही आग लग गई और उसके टुकड़े टूटने लगे. हादसे में विमान में सवार दोनों फाइटर पायलट शहीद हो गए हैं. अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइटर जेट बाड़मेर जिले के बायतू थाना क्षेत्र में भीमड़ा गांव के पास क्रैश हुआ है. विमान का मलबा गांव के पास करीब 1 किलोमीटर के दायरे में बिखर गया. विमान को गिरता देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसके मलबे की आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम मौके पर रवाना हो गई है.
ट्रेनिंग के लिए भरी थी उट्टारलाई एयरबेस से उड़ान, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश
वायुसेना सूत्रों के मुताबिक, क्रैश हुआ मिग-21 बायसन विमान दरअसल ट्विन (Twin) सीटर ट्रेनिंग फाइटर जेट था. विमान ने शाम को उट्टारलाई एयरबेस (Uttarlai airbase) से उड़ान भरी थी. रात करीब 9.10 बजे यह विमान भीमड़ा गांव के पास क्रैश हो गया. वायुसेना की तरफ से जारी ऑफिशियल ट्वीट में कहा गया कि इस हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी के आदेश दिए गए हैं ताकि सही कारण की जानकारी मिल सके.
यहां देखें हादसे के बाद का वीडियो
यह भी पढ़ें- ED टीम फिर पहुंची अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट पर, 50 करोड़ रुपये कैश मिले हैं पिछली दो रेड में
रक्षा मंत्री ने मांगी वायुसेना प्रमुख से विस्तृत रिपोर्ट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (VR Chaudhary) से हादसे को लेकर बात की है. उन्होंने इस हादसे का विस्तृत ब्योरा देने के लिए वायुसेना प्रमुख से कहा है.
पाकिस्तान बॉर्डर से सटा है बाड़मेर जिला
बाड़मेर जिला पाकिस्तान से इंटरनेशनल बॉर्डर पर सटा हुआ है. यह हादसा पाकिस्तानी सीमा से महज 160 किलोमीटर दूर हुआ है.
यह भी पढ़ें- WBSSC Scam की आंच में झुलसे पार्थ चटर्जी, मंत्री पद छिना, TMC के सभी पदों से भी हटाए गए
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.