Sonali Phogat: टिकटॉक स्टार को हत्या से पहले बुरी तरह पीटा, जानिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया सामने

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 31, 2022, 11:42 PM IST

Sonali Phogat की मौत के मामले में गोवा मेडिकल से उनकी बॉडी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को दी गई है, जिसमें शरीर पर बहुत सारे जख्म बताए गए हैं. पढ़िए अंकुर त्यागी की रिपोर्ट...

डीएनए हिंदी: टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या के मामले में पुलिस को अब एक और पुख्ता सबूत मिल गया है. गोवा मेडिकल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सोनाली फोगाट के शरीर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है, जिसमें हरियाणा की भाजपा नेत्री के शरीर पर चोट के कुल 46 जख्म मिले हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली को मेथामफेटामाइन (Methamphetamine) ड्रग्स दिए जाने की भी पुष्टि हो गई है, जो पुलिस ने कर्लीज रेस्टोरेंट के वॉशरूम से भी बरामद की थी. माना जा रहा है कि सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) की तरफ से जबरदस्ती पिलाई गई इसी ड्रग्स की ओवरडोज से सोनाली की मौत हुई थी. बता दें कि सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी. इस मामले में अभी जांच चल रही है.

पढ़ें- सोनाली फोगाट को पिलाया गया था मेथामफेटामाइन, जानें कितना खतरनाक होता है यह ड्रग

पहले किया गया था चोट नहीं होने का दावा

पुलिस ने जब सोनाली फोगाट की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजी थी, तो उन्होंने शरीर पर कोई भी चोट का निशान न होने की बात कही थी. हालांकि सोनाली के परिजनों ने कहा था कि उसने फोन पर अपने साथ मारपीट होने और चोट के निशान होने की बात बताई थी.

METABOLITIES टेस्ट कराना चाहते थे डॉक्टर

सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स को इस बात का शक़ था कि सोनाली ने ECSTASY consumption किया था.
इसके लिए डॉक्टर्स ने सोनाली फोगाट के शव का METABOLITIES TEST करने की सलाह दी थी, लेकिन ज़रूरी इक्विपमेंट नही होने के चलते ये टेस्ट नहीं कराया जा सका है. डॉक्टर्स के मुताबिक, ये VISERA का काफी बड़ा टेस्ट होता है और इससे केस से जुड़ी सच्चाई जानने में काफी मदद मिल सकती थी.

पढ़ें- Sonali Phogat की मौत पर भाई ने किया बड़ा दावा, बोले- पैसे और प्रॉपर्टी हो सकते हैं हत्या की मुख्य वजह

सुधीर का पासपोर्ट भी जांच रही है पुलिस

गोवा पुलिस सोनाली की हत्या के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान के पासपोर्ट की भी जांच कर रही है. सुधीर सोनाली का पीए था. गोवा पुलिस उस जगह भी जाएगी, जहां सुधीर के पासपोर्ट का वेरिफिकेशन हुआ था. अगर पासपोर्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी नज़र आती है तो गोवा पुलिस IPC की धारा 467 के तहत सुधीर सांगवान के खिलाफ एक ओर मामला दर्ज कर सकती है.

सोनाली का लैपटॉप बरामद, खुलेंगे कई राज

पुलिस ने शिवम नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उत्तर प्रदेश के मेरठ-गाजियाबाद एरिया से पकड़े गए शिवम के पास से एक लैपटॉप और फोन मिला है. शिवम की तलाश पिछले 1 हफ्ते से चल रही थी. 

पढ़ें- Sonali Phogat का लैपटॉप और सीसीटीवी फुटेज चुराकर भागने वाला पुलिस की हिरासत में

बताया जाता है कि शिवम सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान का बेहद करीबी था. वह हिसार में सोनाली के फॉर्म हाउस में रहता था. बताया जा रहा है कि सोनाली की मौत के अगले ही दिन वह लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरों से जुड़ी फुटेज लेकर गायब हो गया था. ऐसे में शिवम के गिरफ्त में आने के बाद उसके पास से बरामद हुए सामान के जरिए भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं. अब इस हत्या के मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.