UGC NET 2022: दूसरे चरण की परीक्षा पोस्टपोंड, एग्जाम की नई तारीख जानने के लिए पढ़िए ये खबर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 08, 2022, 09:38 PM IST

इससे पहले यूजीसी नेट 2022 की दूसरे चरण की परीक्षा 12, 13 और 14 अगस्त को होनी थी, लेकिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार (M. Jagdish Kumar) ने सोमवार शाम को नई तारीखों की घोषणा कर दी.

डीएनए हिंदी: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नेट परीक्षा (NET Exam) के दूसरे चरण की तारीख बदल दी है. पहले ये परीक्षा 12, 13, और 14 अगस्त को होनी थी, लेकिन अब UGC-NET एग्जाम का आयोजन 20 से 30 सितंबर के बीच किया जाएगा. इस बात की घोषणा यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार (M. Jagdish Kumar) ने सोमवार शाम को की.

ANI के मुताबिक, परीक्षा का नया शेड्यूल और एडमिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी जल्द ही यूजीसी अपनी वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड कर देगी. 

यह भी पढ़ें- NTA ने जारी किया जेईई मेन्स सेशन-2 का रिजल्ट, 24 छात्रों के आए 100 परसेंटाइल, यहां देखें परिणाम

पीएचडी करने से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर बनने तक के लिए जरूरी

यूजीसी नेट एग्जाम एक बेहद अहम परीक्षा है. PHD करने या रिसर्च फेलोशिप करने के इच्छुक शोधार्थियों हों या कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के इच्छुक युवा,  और सभी के लिए नेट एग्जाम क्वालिफाई करना एक अनिवार्य शर्त है. इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) करा रही है. 

पहले चरण का यूजीसी नेट एग्जाम 9, 11 और 12 जुलाई को पूरे देश में आयोजित किया गया था, जिसमें 33 सब्जेक्ट के लिए एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. अब बाकी 49 सब्जेक्ट्स के लिए 12, 13 और 14 अगस्त को एग्जाम होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है. अब यह एग्जाम 20 सितंबर से 30 सितंबर तक होगा. 

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के जरिए हो रही परीक्षा

हर साल आयोजित होने वाला यह एग्जाम इस बार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के जरिए आयोजित हो रहा है. इसमें कंप्यूटर पर ही सारे सवालों का ऑनलाइन जवाब देना पड़ता है. इसके लिए पिछले साल करीब 13 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

UGC UGC NET 2022 jagdish kumar ugc net 2022 new dates ugc net 2022 postponed ugc net 2022 new dates in hindi ugc net 2022 exam dates ugc net 2022 second phase exam dates who is ugc chairmen