GYANVAPI MASJID CASE: वाराणसी की अदालत में सुनवाई पूरी, अब 12 सितंबर को सुनाया जाएगा फैसला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 24, 2022, 05:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विवादित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है. बुधवार को अदालत ने कहा कि वह इस मामले में 12 सितंबर को फैसला सुनाएगी.

डीएनए हिंदी: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद को लेकर स्थानीय अदालत में चल रही सुनवाई खत्म हो गई है. बुधवार को अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया. अब इस मामले में कोर्ट अपना फैसला 12 सितंबर को सुनाएगी.

काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी इस मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां शृंगार गौरी मंदिर होता था, जिसे तोड़कर मस्जिद बना दी गई है. इसके उलट मुस्लिम पक्ष का दावा है कि यहां कोई मंदिर नहीं था. मस्जिद का निर्माण किया गया था.

हालांकि यह विवाद उस समय तेज हो गया था, जब इस मस्जिद का सर्वे कर रही टीम ने वजू करने के लिए बने तालाब में शिवलिंग जैसी आकृति तलाशी थी. साथ ही मस्जिद की दीवारों पर भी हिंदू धर्म से जुड़े चिह्न पाए गए थे. मस्जिद पक्ष का दावा है कि जिस आकृति को शिवलिंग बताया जा रहा है, वह असल में फव्वारा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.