Uttarakhand के चमोली में खाई में गिरी टाटा सूमो, 17 लोग बैठे थे, 2 महिला समेत 12 की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 18, 2022, 10:20 PM IST

Uttarakhand के चमोली में खाई में गिरे वाहन को देखती भीड़.

बताया जा रहा है कि यात्री ढोने वाली टाटा सूमो में पांच लोग छत पर भी बैठे हुए थे, जिनमें दो हादसे के समय कूदकर जान बचाने में सफल रहे.

डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक सड़क हादसे में शुक्रवार को 2 महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर घायल हुए हैं. हादसा तब हुआ, जब जोशीमठ ब्लॉक में एक ग्रामीण संपर्क मार्ग पर यात्री ढोने वाली टाटा सूमो गाड़ी सीधे गहरी खाई में जा गिरी. करीब 500 मीटर गहरी बताई जा रही इस खाई में गिरने से सूमो में सवार 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

छत पर बैठे दो यात्री कूदकर बचा गए जान

उर्गम पल्ला जखोला मार्ग पर किमाणा की तरफ जा रही सूमो की छत पर हादसे के समय सवार दो यात्री कूदने में सफल रहे, जिन्होंने घटना की जानकारी सभी को दी है. उन्होंने बताया कि सूमो में 17 लोग सवार थे, जिनमें से वे दोनों और तीन अन्य लोग सूमों की छत पर बैठे हुए थे. बेहद ओवरलोडेड होने के कारण संकरी और पूरी तरह खराब हो चुकी सड़क पर ड्राइवर से वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे खाई में जा गिरा. 

मौके पर भेजी गई रेस्क्यू टीमें

हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू अभियान चलाने के लिए SDRF और NDRF की टीमें मौके पर भेज दी गईं. चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल भी मौके पर पहुंच गए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने DM से पूरे हादसे की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं.

सड़क की खराब हालत के कारण लगी हुई थी वाहनों पर रोक

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जिस सड़क पर यह हादसा हुआ है, उस सड़क की हालत बेहद खस्ताहाल है. इस कारण परिवहन विभाग ने इस सड़क पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा रखी है. इसके कुछ हिस्से की मरम्मत का भी काम चल रहा है. इसके बावजूद समय बचाने के लिए ड्राइवर सूमो को इस रास्ते से लेकर चला गया और हादसे का शिकार हो गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.