Veer Savarkar Row: राहुल गांधी के खिलाफ सावरकर के पोते ने कराई FIR, उद्धव ठाकरे ने भी छोड़ा साथ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 17, 2022, 05:30 PM IST

Rahul Gandhi ने हिंदुत्व विचारक Veer Savarkar को ब्रिटिश सरकार के लिए काम करने वाला बताया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सावरकर के कथित 'माफीनामे' की चिट्ठी दिखाकर इसके जरिये भाजपा को निशाने पर लिया था.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का वीर सावरकर (Veer Savarkar) के जरिये भाजपा को घेरने की कोशिश उल्टे उनके ही गले पड़ती दिख रही है. हिंदुत्व विचारक सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है. उधर, महाराष्ट्र में कांग्रेस की पक्की साथी बन चुकी शिवसेना (ठाकरे गुट) ने भी इस मुद्दे पर राहुल की आलोचना करते हुए उनके बयान का समर्थन करने से इनकार कर दिया है. 

क्या कहा था राहुल गांधी ने

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की एक चिट्टी सभी को दिखाई थी. उन्होंने इसे सावरकर का 'माफीनामा' बताते हुए उन पर अंग्रेजों के लिए काम करने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि अंग्रेजों को यह चिट्ठी लिखकर सावरकर ने कहा था कि सर, मैं आपका नौकर बनकर रहना चाहता हूं. यह काम सावरकर ने डर के कारण किया था और महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल ने कभी ऐसा नहीं किया. राहुल ने कहा था कि सावरकर ने ऐसा करते हुए अंग्रेजों की मदद की, जबकि गांधी और अन्य तत्कालीन नेताओं को धोखा दिया था.

पढ़ें- 'अंग्रेजों की मदद, नेहरू-पटेल को दिया धोखा', राहुल ने सावरकर की चिट्ठी दिखाकर BJP पर बोला हमला

सावरकर के पोते ने बताया इसे अपमान

सावरकर के पोते रंजीत सावरकर (Ranjeet Savarkar) ने बृहस्पतिवार को इस मामले में मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दी. राहुल गांधी के खिलाफ दी गई शिकायत में रंजीत सावरकर ने उन पर वीर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ANI से कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब राहुल गांधी और कांग्रेस ने सावरकर का अपमान किया है. पहले भी वे ऐसा करते रहे हैं. इसलिए मैंने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने का निर्णय लिया है. 

रंजीत सावरकर ने कहा, कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती रहती है और वीर सावरकर पर निशाना साधने के पीछे भी उसका यही एजेंडा है. 

पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने भारतीय राष्ट्र गीत बजाने को कहा, बज उठा नेपाल का राष्ट्रीय गीत, भाजपा ने की खिंचाई

उद्धव ठाकरे ने भी राहुल को गलत बताया

महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ महाविकास आघाड़ी नाम से गठबंधन में शामिल शिवसेना (Shiv Sena) के ठाकरे गुट ने भी राहुल गांधी की आलोचना की. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, हमारी पार्टी वीडी सावरकर (V D Savarkar) का बेहद सम्मान करती है और हम स्वतंत्रता सेनानी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से की गई टिप्पणी को मंजूरी नहीं देते हैं.

पढ़ें- ज्ञानवापी केस पर मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, शिवलिंग पूजा की याचिका पर सुनवाई को तैयार कोर्ट

राहुल ने बुधवार को भी की थी सावरकर की निंदा

भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अभियान के तहत इस समय महाराष्ट्र में मौजूद राहुल गांधी ने बुधवार को भी सावरकर की आलोचना की थी. हिंगोली में राहुल ने कहा था कि हिंदुत्व विचारकर विनायक दामोदर सावरकर ब्रिटिश अधिकारियों से पेंशन लेते थे और कांग्रेस के खिलाफ काम करते थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

veer Savarkar Rahul Gandhi bjp Bharat Jodo Yatra