Coud Burst: त्योहारी छुट्टियों में पहाड़ों पर बिगड़ा मौसम, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बादल फटने से 4 मरे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 11, 2022, 06:06 PM IST

त्योहारी मौसम में लगातार छुट्टियां हैं. सभी बाहर घूमने जाने की सोच रहे हैं, लेकिन मौसम के हालात खराब हैं. हिमाचल प्रदेश में बीती रात से अब तक 4 जगह बादल फट चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से हाईवे बंद हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार के साथ ही छुट्टियों का सीजन शुरू हो गया है. अगले कई दिन स्वतंत्रता दिवस (Indepandence Day 2022), कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) आदि त्योहारों के कारण छुट्टियां रहने वाली हैं. ऐसे में बहुत सारे परिवार घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन इससे प्लानिंग पर गुरुवार को मानसून (Monsoon) ने पानी फेर दिया है. 

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में अचानक मौसम बिगड़ गया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिनमें एक मां-बेटी समेत 4 लोगों की मौत की खबर है. मौसम विभाग ने खराब मौसम का यह दौर अगले 4 से 5 दिन तक चलने की संभावना जताई है.

पढ़ें- यमुना नदी में डूबी सवारियोंं से भरी नाव, पानी में डूबे 20 से ज्यादा लोग

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से मां-बेटी की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन (Ramban) इलाके में नीरा (Neera) के करीब गुरुवार को बादल फटने से अचानक भारी जल सैलाब आ गया. पानी के साथ आए जबरदस्त मलबे में दो महिलाएं दब गईं. रामबन के डिप्टी कमिश्नर ने देर शाम बताया कि दोनों महिलाओं के शव निकाल लिए गए हैं और उनकी पहचान हो गई है. दोनों की पहचान शमीमा बेगम व उसकी बेटी रजिया बानो के तौर पर की गई है. इलाके में राहत अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट से अचानक बढ़े मरीज, दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य

हिमाचल प्रदेश में एकसाथ कई इलाकों में फटा बादल

हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात से गुरुवार तक कई इलाकों में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिससे तमाम जगह सड़कें बह गई हैं और आवागमन बंद हो गया है. जानकारी के मुताबिक, कुल्लू (Kullu) जिले के आनी और निरमंड ब्लॉक में बीती रातबादल फटने की घटनाएं हुईं, जिनमें खंदेड़ गांव पर पहाड़ का पूरा मलबा गिरने से 60 साल की महिला और 16 साल की बच्ची की मौत हो गई. बागीपुल के स्वाह और चनाई गाड में भी बादल फटने के बाद बाढ़ से 20 से अधिक घर बह गए हैं. दोनों ब्लॉक का कुल्लू जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

उधर, चंबा जिले में भी भरमौर के पास नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह बादल फट गया, जिससे अचानक भारी मलबा सड़क पर आ जाने से आवाजाही बंद हो गई है. हालांकि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ है.

पढ़ें- NDA से अलग होकर नीतीश की पहली चुनौती, 24 अगस्त को साबित करेंगे बहुमत, तब क्या होगी स्थिति?

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी, कई अन्य प्रदेशों में भी होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में तेज बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी अगले 4-5 दिन भारी बारिश का अनुमान है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

jammu & kashmir jammu and kashmir jammu and kashmir weather weather in india Delhi Weather News weather india Weather News monsoon alert uttarakhand Himachal Cloud Burst himachal news punjab weather