डीएनए हिंदी: भारत में तूफान के रूप में एक नई आफत आने वाली है. तूफान भारत से टकराने वाला है, यह तो लगभग साफ हो गया है लेकिन यह किस राज्य की तरफ जाएगा और कितनी क्षमता से प्रभावित करेगा. यह बात अभी तक साफ नहीं है. दूसरी ओर उत्तर भारत के पहाड़ों को बारिश देने वाला पश्चिमी विक्षोभ अब आगे निकल गया है, जिससे पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम साफ हो जाएगा. आइए जानते हैं किन राज्यों में बारिश होगी और क्या है संभावित साइक्लोन की ताजा स्थिति.
प्रमुख महानगरों का मौसम
- दिल्ली: राजधानी और NCR में आज भी बारिश नहीं होगी. सुबह के समय प्रदूषण रहेगा लेकिन कल की तुलना में इसमें कुछ कमी आएगी. अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रहेगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट से सुबह की सर्दी बढ़ने लगी है.
- मुंबई: बादल लगातार बने रहेंगे. बारिश का मौसम भी मुंबई में जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
- कोलकाता: मौसम में बदलाव होगा लेकिन 24 घंटों का इंतज़ार करना होगा. कुछ बादल आ सकते हैं. दिन में तापमान 33 डिग्री रिकार्ड किया जा सकता है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहेगा.
- चेन्नई: दिन भर बादल बने रहेंगे और हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
आज यहां हो सकती है भारी बारिश
भारत के मध्य भागों और दक्षिणी हिस्सों पर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों तरफ से आर्द्र हवाएं आ रही हैं जिसके कारण मध्य भारत में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गोवा और दक्षिण भारत में कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पुद्दूचेरी, लक्षद्वीप में कई जगहों पर बारिश हो रही है. केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में बारिश ज्यादा होगी जिससे इन राज्यों में कई शहर प्रभावित हो सकते हैं और कई निचले इलाकों में पानी भरने या बाढ़ जैसे हालात पैदा होने की आशंका भी है. महाराष्ट्र के नासिक से लेकर पुणे और सांगली सतारा के बीच में कई जगहों पर बारिश हो सकती है।
दिल्ली में बढ़ेगा प्रदूषण
उत्तर भारत में शुष्क और ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे पंजाब, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत सभी जगह मौसम साफ और शुष्क रहेगा. इन भागों में सुबह और रात की सर्दी बढ़ जाएगी जबकि दिन में तापमान बढ़ सकता है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स बृहस्पतिवार के मुकाबले कुछ बेहतर हो सकता है.
तूफ़ान ‘सितरंग’ (Sitrang) का विश्लेषण
इस समय मौसम की सबसे बड़ी खबर बंगाल की खाड़ी पर बन रहे संभावित चक्रवाती तूफान से जुड़ी है, जो लगातार तेज हो रहा है. अगले 24 से 48 घंटे के बाद डिप्रेशन बन जाएगा. इसके 23 अक्टूबर के आसपास चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है. हालांकि इसके लैंडफॉल को लेकर अभी भी असमंजस है, यानी तूफान ‘Sitrang’ भारत के किन राज्यों की तरफ जाएगा, किन राज्यों से सीधे टकराएगा यह अभी साफ नहीं है. लेकिन अनुमान यह है कि शुरुआती समय में उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ने के बाद यह रीकर्व करेगा और ओडिशा की समुद्री सीमा के समानांतर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश का रुख कर सकता है.
अगर तूफान का यही ट्रैक रहता है तो ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत कई राज्यों पर इसका प्रभाव रहेगा. पश्चिम बंगाल सीधे प्रभावित होगा. झारखंड में भी कई जगहों पर यह तूफान तबाही मचा सकता है. साथ ही पूर्वोत्तर भारत और बिहार में भी कई शहरों पर इसके प्रभाव से वर्षा हो सकती है. उत्तर प्रदेश के भी पूर्वी जिले संभावित चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ से प्रभावित हो सकते हैं. कुछ जगहों पर फसलों को यह भारी नुकसान पहुंचा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.