Arvind Kejriwal को उनकी पत्नी से ज्यादा 'लव लेटर' दिल्ली के LG ने लिखे, जानिए Delhi CM ने क्यों कहा ऐसा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 06, 2022, 07:56 PM IST

Delhi News In Hindi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच कई मुद्दों पर लगातार खींचतान चल रही है.

डीएनए हिंदी: आबकारी नीति घोटाले से लेकर विदेश दौरे की अनुमति नहीं देने तक, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kewjriwal) के बीच लगातार खींचतान चल रही है. ऐसे में केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को उस समय सभी को चौंका दिया, जब उन्होंने उपराज्यपाल (LG) की तुलना अपनी पत्नी से कर दी. उन्होंने ट्वीट में दोनों के बीच की यह तुलना करते हुए आखिर में LG को थोड़ा आराम करने की सलाह भी दे दी. केजरीवाल ने यह तुलना इतने रोचक अंदाज में की है कि आप भी पढ़कर मुस्कुराएं बिना नहीं रह पाएंगे. 

पढ़ें- उद्धव से ज्यादा एकनाथ शिंदे की रैली में उमड़ी शिवसैनिकों की भीड़, क्या खत्म हो रहा है ठाकरे का वर्चस्व?

क्या लिखा है ट्वीट में केजरीवाल ने

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में पहले पत्नी और LG की डांट की तुलना की. उन्होंने लिखा, LG साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती. इसके बाद उन्होंने LG ऑफिस की तरफ से दिल्ली सरकार को लिखे गए पत्रों की चर्चा की. उन्होंने लिखा, पिछले छह महीने में LG साहब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे. इतना लिखने के बाद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को थोड़ा आराम करने की सलाह दी और साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा, LG साहब, थोड़ा chill करो और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें.

पढ़ें- Facebook में होगी छंटनी, पेरेंट कंपनी Meta ने चुने खराब परफॉर्मेंस वाले 12 हजार कर्मचारी

लगातार तीखी बयानबाजी के बीच आया है ये ट्वीट

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच पिछले कुछ महीनों के दौरान लगातार तीखी बयानबाजी चली है. खासतौर पर दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए LG की तरफ से CBI जांच की संस्तुति करने के बाद यह तीखापन ज्यादा बढ़ा है. ऐसे में केजरीवाल ने जिस अंदाज में ट्वीट के जरिए उन पर निशाना साधा है, वो अनूठा ही लग रहा है.

पढ़ें- Mumbai Airport पर Malawi से लाई गई थी 16 किग्रा हेरोइन, कीमत है 100 करोड़ रुपये

एक दिन पहले डिप्टी CM ने लिखा था लेटर

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसौदिया (Maish Sisodia) ने भी एक दिन पहले LG को लेटर लिखा था. इसमें उन्होंने LG के ऊपर भाजपा की तरफ से किए जा रहे घोटालों की अनदेखी करने का आरोप लगाया था. सिसौदिया ने इसकी जानकारी ट्वीट में सभी को दी थी. उन्होंने भाजपा पर दिल्ली नगर निगम की टोल वसूली में 6,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है और इसकी CBI जांच कराने की मांग पर LG के चुप रहने का आरोप लगाया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Arvind Kejriwal vs Delhi LG Who is Delhi lieutenant governor Who is VK Saxena Delhi politics delhi news in hindi