Mumbai Airport पर Malawi से लाई गई थी 16 किग्रा हेरोइन, कीमत है 100 करोड़ रुपये

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 06, 2022, 07:14 PM IST

DRI ने एयरपोर्ट से एक यात्री को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ के बाद दिल्ली के एक होटल से घाना की एक महिला नागरिक भी पकड़ी गई है.

डीएनए हिंदी: मुंबई में नशे की बड़ी खेप की आवाजाही लगातार जारी है. राजस्व खुफिया महानिदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर करीब 16 किलोग्राम हेरोइन (heroin) की खेप जब्त की है, जो स्मगलिंग के जरिए देश में लाई जा रही थी. जब्त की गई हेरोइन की कीमत 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है. DRI अधिकारियों ने बताया कि हेरोइन की यह खेप मंगलवार को पकड़ी गई थी और एयरपोर्ट से एक यात्री को गिरफ्तार किया गया था. इस केस में घाना (Ghana) की एक महिला नागरिक का नाम भी सामने आ रहा था, जिसे पकड़ने के लिए कार्रवाई को सार्वजनिक नहीं किया गया था. इस महिला को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- Nobel Prize 2022: एनी एनॉक्स को साहित्य का नोबेल, पिता के साथ संबंधों पर लिखी किताब से मिली थी चर्चा

मालावी से लाई जा रही थी नशे की खेप

ANI की रिपोर्ट में DRI अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि DRI की मुंबई यूनिट को नारकोटिक्स की स्मगलिंग से जुड़ी एक टिप मिली थी. इसके आधार पर टीम ने मंगलवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर जाल बिछाया था. सूचना देने वाले ने बताया था कि एक यात्री अफ्रीकी देश मालावी (Malawi) से कतर (Qatar) होते हुए नशे की खेप लेकर मुंबई पहुंच रहा है. इस सूचना के आधार पर ट्रैक करते हुए एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध यात्री को दबोच लिया गया.

पढ़ें- Indian Student Murder: अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, यूनिवर्सिटी में कोरियाई रूममेट ने किया मर्डर

ट्रॉली बैग में छिपाकर रखी थी हेरोइन

DRI अधिकारियों ने यात्री के ट्रॉली बैग की तलाशी ली, तो उसके कवर में बने खाली स्थान में छिपाकर रखी हेरोइन की खेप बरामद हो गई. इसका वजन करने पर यह 16 किलोग्राम पाई गई, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. अधिकारियों के मुताबिक, यात्री को गिरफ्तार कर एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर सौंप दिया गया.

पढ़ें- Facebook में होगी छंटनी, पेरेंट कंपनी Meta ने चुने खराब परफॉर्मेंस वाले 12 हजार कर्मचारी

घाना की महिला नागरिक को लेनी थी डिलीवरी

पूछताछ में पकड़े गए यात्री ने बताया कि उसे यह हेरोइन दिल्ली में घाना की एक महिला नागरिक को सौंपनी थी, जो यहां नशीली दवाओं के धंधे से जुड़ी हुई है. उससे मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली में एक होटल में छापा मारकर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि महिला को दिल्ली की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर DRI की मुंबई यूनिट के हवाले कर दिया गया है. इस मामले में आगे जांच जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.