डीएनए हिंदी: इस साल हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में जमकर तबाही मचाने वाली बारिश अब मध्य भारत पर कहर ढा रही है. तेज बारिश के चलते मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर है. गुजरात में भी सरदार सरोवर नर्मदा डैम पर कई गेट खोल दिए गए हैं. नर्मदा, भरूच और वडोदरा के कई गांवों में अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई राज्यों में मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है और बिजली गिरने की आशंकाएं भी जताई हैं. इस बार बारिश का सबसे ज्यादा असर मध्य प्रदेश में देखा जा रहा है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमाम विभागों को अलर्ट रहने और जमीन पर उतरने के निर्देश दिए हैं.
शनिवार को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि कई इलाकों में रविवार को भी हल्की से तेज बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का अनुमान है. मध्य प्रदेश में भी आज पूरे दिन बारिश का अनुमान है. शनिवार को एमपी के कई जिलों में 200 मिमी से भी ज्यादा बारिश हुई. कई इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें उतारी गई हैं और लोगों को एक गली से दूसरी गली में जाने के लिए भी नाव का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में हैं PM मोदी के कार्यक्रम, बंद रहेंगी ये सड़कें, जान लें पूरा ट्रैफिक प्लान
मध्य प्रदेश में मची है तबाही
भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है. खरगोन जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि सड़कों पर भी पानी भर गया है. मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी भारी बारिश जारी है और आने वाले कुछ दिनों तक यूपी के पूर्वांचल में भी बारिश का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- यशोभूमि: PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, जानिए क्यों खास है यह IICC
मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में काले बादल मंडरा रहे हैं. महाराष्ट्र के जलगांव में हतनूर डैम के 41 और गुजरात के सरदार सरोवर डैम के भी कई गेट खोले जा चुके हैं. इसके साथ ही निकटवर्ती गांवों में अलर्ट जारी किया गया है और नदी के तट से दूर रहने को कहा गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.