Sidhu Moose Wala Murder आरोपी लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी सलमान खान को धमकी, 5 राज्यों में क्राइम नेटवर्क

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 31, 2022, 04:11 PM IST

सलमान खान को धमकी भरा लेटर भेजा गया है.

Lawrence Bishnoi Profile सिद्धू मूसे वाला की हत्या का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी.

डीएनए हिंदी: पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कई खतरनाक अपराध और हत्याएं अंजाम दी हैं. सिंगर और कांग्रेस लीडर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी भी उसका गैंग ही है. काले हिरण शिकार केस में साल 2018 में सलमान खान को भी इसने जान से मारने की धमकी दी थी. उस वक्त इसने सलमान खान को धमकी देते हुए कहा था कि जोधपुर में ही मारेंगे उसको... बिश्नोई अपने खास साथी गोल्डी बराड़ के साथ 5 राज्यों में अपराध का नेटवर्क फैलाए हुए है. जानें इसके अपराध की पूरी कुंडली. 

 Tihar Jail में बंद है बिश्नोई
कनाडा में रहने वाले एक भगोड़े गैंगस्टर गोल्डी बरार ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी ली। गोल्डी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा माना जाता है.अब इस मामले की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है. बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में बंद यह गुंडा 5 दर्जन से ज्यादा केसों में नामजद है. इसका गैंग पंजाब के अलावा हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में भी काम करता है. 

बिश्नोई और बराड़ पर कई पंजाबी सिंगर, लोकप्रिय हस्तियों से रंगदारी मांगने का आरोप है. इस गैंग का पंजाब में इतना आतंक है कि कोई भी खुलकर शिकायत दर्ज करवाने नहीं आता है. बिश्नोई पर हत्या, अपहरण, रंगदारी, अवैध वसूली जैसे कई संगीन अपराधों को अंजाम देने का आरोप है.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Funeral: पंचत्व में विलीन हुए सिद्धू मूसेवाला, मां ने सेहरा पहना दी अंतिम विदाई

Salman Khan को दी थी जान से मारने की धमकी
बिश्नोई एक बार बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है. इसने एक बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2018 में काले हिरण के शिकार के मामले में इसने सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद बिश्नोई का एक गुर्गा गिरफ्तार भी किया गया था.

बता दें कि बिश्नोई समाज ने ही सलमान के खिलाफ काले हिरण के शिकार का मामला दर्ज कराया था। यह समाज काले हिरण को बेहद पवित्र मानता है. इस समाज की महिलाएं काले हिरणों को अपने परिवार के बच्चों की तरह पालती हैं.

 

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के अंतिम संस्कार में पिता ने उतार दी पगड़ी, देखें PHOTOS

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.