Delhi News: जिम मालिक की हत्या मामले में लॉरेंस गैंग का शूटर गिरफ्तार, पुलिस एनकांउटर में लगी गोली

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 13, 2024, 08:07 AM IST

दिल्ली में जिम मालिक की हत्या का कथित आरोपी शनिवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

दिल्ली में जिम मालिक की हत्या में कथित रूप से संलिप्त लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गिरोहों के एक ‘शार्पशूटर' दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि मुठभेड़ के दौरान कबीर नगर निवासी मधुर उर्फ ​​अयान के दोनों पैरों में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिम के बाहर मालिक की हत्या
पुलिस ने बताया कि मधुर और उसके सहयोगी राजू ने 12 सितंबर को ग्रेटर कैलाश-1 में 35 साल के नादिर शाह को कथित तौर पर उसके जिम के बाहर गोली मार दी थी. इस हादसे में जिम मासिल की जान चली गई थी. उसने बताया कि शाह पर डकैती और हत्या के प्रयास सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे.


ये भी पढ़ें-MP Crime News: मानवता हुई शर्मसार! पिता बेटी के साथ लगातार करता रहा दुष्कर्म, बड़े भाई से बयां किया दुख तो उसने भी मिटाई हवस


रात को हुआ एनकाउंटर 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम को नरेला-बवाना रोड पर मधुर की मौजूदगी के बारे सूचना मिली जिसके बाद टीम ने उसे पकड़ने का प्लान बनाया. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकल में सावर मधुर को रात 9 बजे आवासीय परिसर पर रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.