Lawrence Bishnoi को पंजाब ले जाएगी पुलिस, दिल्ली की कोर्ट ने दी ट्रांजिट रिमांड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 14, 2022, 08:03 PM IST

लॉरेंस बिश्नोई की मुश्किलें बढ़ीं!

गैंगस्टर Lawrence Bishnoi की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. दिल्ली की कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लॉरेंस की गिरफ्तारी की इजाजत दे दी है.

डीएनए हिंदी: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है. अब पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को अपने साथ पंजाब ले जाएगी. इससे पहले दिल्ली की कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लॉरेंस को गिरफ्तार करने की इजाजत दे दी थी. ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अब पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई को 24 घंटे के अंदर पंजाब की मनसा कोर्ट में पेश करना होगा. लॉरेंस को पंजाब ले जाने के लिए पंजाब पुलिस के वाहन तैयार हैं.

कोर्ट के फैसले के बाद लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने बताया कि कोर्ट ने शर्तों के साथ दी ट्रांजिट रिमांड दी है. पंजाब पुलिस उसे ले जाने से पहले उसका मेडिकल टेस्ट कराएगी, सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखा जाएगा, उसे हथकड़ी पहनाई जाएगी और उसे बुलेट प्रूफ वाहन में ले जाया जाएगा.

लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने आगे बताया कि उसे ले जाने से लेकर कोर्ट में पेश करने तक की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी. कोर्ट ने एक विस्तृत आदेश पारित किया है कि पंजाब पुलिस उसके जीवन और सुरक्षा के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होगी और उसके साथ कोई दुर्घटना नहीं होनी चाहिए.

आज गिरफ्तार किए गए दो शूटर्स

पंजाब में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है. इनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से बताया जा रहा है है. मोहाली के SSP विवेक शील सोनी ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गागी और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है, जो हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली इलाके के रहने वाले हैं.

पढ़ें- Salman Khan Death Threat: Lawrence Bishnoi पर मुंबई पुलिस के सामने क्या बोले सलमान खान?

SSP विवेक शील सोनी ने कहा कि दोनों को मोहाली के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 32 कैलिबर की 2 पिस्तौल, 8 कारतूस और एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के लगातार संपर्क में थे. इन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए हमलावरों को टोयोटा और कोरोला गाड़ी मुहैया कराई थी.

पढ़ें- Lawrence Bishnoi से लेकर Jaggu Bhagwanpuria गैंग तक, इन बदमाशों से खौफ खाती हैं पंजाब की हस्तियां

हाल ही में मनप्रीत सिंह को मूसेवाला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बराड़ के निर्देश पर काम कर रहे थे. ये पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाके से अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त थे. इनका काम हथियारों को शूटरों तक पहुंचाना था. सोनी ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मोहाली पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की एक टीम के साथ ऑपरेशन शुरू किया था. गगनदीप और गुरप्रीत को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.