Bihar News: सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, 'भाई का फोन उठाया...'

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 28, 2024, 02:44 PM IST

पप्पू यादव को मिला बिश्नोई गैंग से धमकी वाला कॉल 

Pappy Yadav Threat Call Lawrence Bishnoi: कुछ दिन पहले ही पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर टिप्पणी की थी. अब दावा किया जा रहा है कि पूर्णिया के सांसद को लॉरेंस गैंग ने फोन पर धमकी दी है. 

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर सख्त टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि अगर सरकार अनुमति दे, तो दो घटे में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को खत्म कर देंगे. बताया जा रहा है कि इस बयान के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उन्हें सोशल मीडिया के जरिए धमकियां मिल रही हैं. पूर्णिया से सांसद को तीन धमकी भरे कॉल मिले हैं. इनमें से एक कॉल दुबई से आया है. बताया जा रहा है कि कॉल करने वाले शख्स ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. 

3 धमकी भरे कॉल, सांसद ने लगाई सुरक्षा बढ़ाने की गुहार
पप्पू यादव ने धमकी भरे कॉल की जानकारी गृह मंत्रालय को दी है. सांसद ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि उन्हें 3 धमकी भरे कॉल मिले हैं. पहला कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. दूसरा कॉल दुबई से आया है और तीसरा कॉल झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग से आया है. बताया जा रहा है कि बिहार के डीजीपी और पूर्णिया रेंज के डीआईजी को भी दी गई है.


यह भी पढ़ें: तेलंगाना में मर्डर, कर्नाटक में जलाया शव, बिजनेसमैन की पत्नी सहित 3 गिरफ्तार


ऑडियो में दी धमकी, 'भाई का फोन क्यों नहीं उठाया'
सूत्रों का कहना है कि पूर्णिया सांसद को धमकी भरे वॉइस मैसेज मिले हैं. इसमें एक शख्स बोल रहा है कि आपने फोन क्यों नहीं उठाया. इस वॉइस मैसेज में एक शख्स कहता है, ‘सुनो भाई... भाई ने जो फोन आपको करवाया था, जेल का जैमर बंद था. भाई ने जैमर बंद करवाकर कराया था. भाई के फोन के लिए 10 मिनट तक जेल का जैमर बंद था.'

इसके बाद ऑडियो भेजने वाला शख्स कहता है कि आपने फोन नहीं उठाया. आपने शर्मिंदा करवा दिया. ऑडियो मैसेज में यह भी कहा जाता है कि आपको लॉरेंस ने फोन किया था. आपसे कुछ डिमांड नहीं की थी. जो भी मसला है उसे सुलझा लो.


यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का अनोखा अंदाज, सड़क किनारे बनाई चाय, पत्नी बोलीं- 'हमें तो कभी नहीं पिलाई'


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.