उड़िया एक्टर बुद्धादित्य मोहंती ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अगला टारगेट राहुल गांधी ही होना चाहिए. कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई (NSUI) ने इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. मोहंती ने यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया था. विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है.
सोशल मीडिया पर किया था विवादित पोस्ट
राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर उड़िया एक्टर बुद्धादित्य मोहंती ने विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की थी. अब इनका अगला निशाना राहुल गांधी होना चाहिए.' हालांकि, इस पोस्ट के पब्लिश होने के साथ ही बवाल शुरू हो गया था. एनएसयूआई ने इस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम अपने नेता के बारे में इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बसपा ने फूलपुर से बदला प्रत्याशी, शिवबरन पासी की जगह ये अब ये नेता लड़ेंगे उपचुनाव
विवाद बढ़ने के बाद एक्टर ने मांगी माफी
राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी पर बवाल बढ़ने के बाद एक्टर ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि मेरी पिछली पोस्ट का उद्देश्य राहुल गांधी जी का अपमान करना या किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. मेरी टिप्पणी से अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. बता दें कि महाराष्ट्र की चर्चित हस्ती और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. सिद्दीकी की हत्या मुंबई में दशहरे के दिन हुई थी.
यह भी पढ़ें: कनाडा के उच्चायुक्त ने जाने से पहले भी उगला जहर, पन्नू-निज्जर केस में लगाए अनर्गल आरोप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.