Lawrence Bishnoi के टार्गेट पर श्रद्धा वालकर का कातिल, खुलासे ने तिहाड़ जेल में मचाया हड़कंप

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 15, 2024, 04:52 PM IST

आफताब है लॉरेंस बिश्नोई का अगला टार्गेट

Lawrence Bishnoi Gang: बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस में पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने मुंबई पुलिस के सामने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. लॉरेंस के टार्गेट पर श्रद्धा वालकर की हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला है.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) के शूटर से मुंबई पुलिस की पूछताछ चल रही है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को पूछताछ के दौरान कुछ हैरान करने वाले इनपुट मिले हैं. लॉरेंस के गुर्गों ने बताया कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद आफताब पूनावाला उसके टार्गेट पर है. इस खुलासे ने तिहाड़ जेल प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है. आफताब पर अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके 36 टुकड़े कर शव को महरौली के जंगलों में फेंकने का आरोप है. 

बढ़ाई गई आफताब की सुरक्षा 
दिल्ली की तिहाड़ जेल को देश की सबसे सुरक्षित जेल में शुमार किया जाता है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों से मिली सूचना मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ शेयर की है. इसके बाद तिहाड़ जेल में आफताब की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अरेस्ट शूटर शिवकुमार ने कहा कि शुभम लोनकर ने उससे आफताब पर हमला करने की चर्चा की थी. हालांकि, उसके आसपास कड़ी सुरक्षा होने की वजह से प्लान को अंजाम नहीं दिया जा सका. 


यह भी पढ़ें: Patna के प्रिंटिंग मशीन में डोसा बनते देख दंग रह गए Anand Mahindra, सोशल मीडिया पर की पोस्ट, Video हुआ Viral


लिव इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या का है आरोप 
आफताब पूनावाला पर अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या का आरोप है. उस पर श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े कर उन्हें दिल्ली के अलग-अलग जंगलों में फेंकने का भी आरोप है. फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और कोर्ट में केस चल रहा है. इस मामले ने देश भर का ध्यान खींचा था और हाई प्रोफाइल केस होने की वजह से आफताब को कड़ी सुरक्षा वाली सेल में रखा गया है. 


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में कई घंटों से फंसा, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.