व्हाट्सएप पर CJI की डीपी, फिर किया डिजिटल अरेस्ट, जानिए करोड़ों की ठगी का चौंकाने वाला मामला

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 24, 2024, 08:15 AM IST

cyber fraud

गुजरात के अहमदाबाद में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक वृद्ध को डिजिटल अरेस्ट करके 1 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी की गई है. इस केस में पुलिस 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आज से समय में आए दिन डिजिटल क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लोग आसानी से इन आपराधियों के जाल में फंस जाते हैं और फिर से उनके बैंक अकाउंट से करोड़ों उड़ा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है. गुजरात के अहमदाबाद में इस मामले में एक बृद्ध महिला को डिजटल अरेस्ट करके 1 करोड 26 लाख रुपये की ठगी की गई है. 

4 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ठगों ने इस घटना को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की डीपी लगाकर इस घटना को अजाम दिया है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें एक वीडियो कॉल आया था, जिसमें कहा गया कि उनका बैंक अकाउंट मनी लॉन्ड्रिंग में इस्तेमाल हुआ है. इसके बाद ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर पेश किया. ठगों ने कहा कि उनके अकाउंट से दो करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है.

इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि आपको 5 साल की सजा होगी. उन्होंने बृद्ध से कहा कि आप बुजुर्ग है इसलिए आपको अरेस्ट नहीं करेंगे, लेकिन इसकी लिए आपके घर की जांच वीडियो कॉल पर करनी होगी. ठगों ने बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करके बैंक अकाउंट और एफडी की जानकारी ली. 


ये भी पढ़ें- डबल मर्डर से मचा हड़कंप, बांका में पति-पत्नी की तेजधार हथियार से काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


झूठ बोलकर तुड़वा दी एफडी
इसके बाद ठगों ने धमकाकर बैंक में रखी हुई रकम और एफडी को तुड़वाकर इन्वेस्टीगेशन के तौर पर भेजने को कहा. अकाउंट के वेरिफिकेशन के बाद 48 घंटे के भीतर उनकी रकम वापस कर दी जाएगी. साइबर क्राइम पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.