बिहार की लोक गायिका और स्वर कोकिला शारदा सिन्हा ने हम सबको अलविदा कह दिया है. 5 नवंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली. इसके बाद उनके शव को पटना लाया गया. आज, गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर को पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके घर से निकला गया. पूरे राजकीय सम्मान के साथ गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. वह अब पंचत्तव में विलीन हो चुकी हैं.
घुलबी घाटी पर हुआ अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार, शारदा सिन्हा की अंतिम इच्छा थी की उनके पति ब्रजकिशोर सिन्हा का जहां अंतिम संस्कार हुआ था, वहीं उनको भी मुक्ति दी जाए. उनके पार्थिव शरीर को पटना स्थित गुलबी घाट ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ. यात्रा में परिजनों के अलावा शारदा सिन्हा के प्रशंसक भी मौजूद रहे. बीजेपी नेता रामकृपाल यादव भी आए. अंतिम विदाई के दौरान शारदा सिन्हा अमर रहें और छठी मइया जय के नारे लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-Noida Crime News: मायके से ससुराल पहुंची बीवी, नाराज पति ने पीट-पीटकर उधेड़ी खाल, जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि इस दुख के क्षण में कई लोग उन्हें श्रद्धाजलि देने पहुंचे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार के अन्य मंत्री भी शारदा सिन्हा को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए राजेंद्र नगर पहुंचे. इसके साथ ही उनके अंतिम दर्शन पाने के लिए सैकड़ों की भीड़ में प्रशंसक जुटे. 72 साल की उम्र में शारदा सिन्हा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिंगर कैंसर से जूझ रही थीं. 2018 में शारदा को मल्टीपल मायलोमा होने की खबर सामने आई थी. इसके बाद 26 अक्टूबर को ज्यादा तबीयत खबार होने के कारण उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से