Lift Crash: Noida में 25वें फ्लोर से सीधे नीचे आ गिरी लिफ्ट, इंजीनियर की दर्दनाक मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 10, 2023, 08:35 AM IST

Lift Accident

Noida Lift Accident: नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी में लगी लिफ्ट के अचानक 25वें फ्लोर से गिर जाने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में हुए लिफ्ट हादसे (Lift Accident) के बाद अब नोएडा में भी ऐसी ही दुर्घटना हुई है. नोएडा सेक्टर 50 में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर लिफ्ट गिरने से 28 वर्षीय सर्विस इंजीनियर की मौत हो गई. सोमवार को हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज किया गया है. बताया गया है कि सर्विस इंजीनियर लिफ्ट में ही काम कर रहा था. अचानक लिफ्ट का कंट्रोल सिस्टम खराब हो जाने से लिफ्ट 25वें फ्लोर से नीचे आ गिरी. सर्विस इंजीनियर को आई गंभीर चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया है कि जिस प्राइवेट कंपनी ने यह लिफ्ट लगाई थी उसे आदेश दिया गया है कि वह इसे तुरंत हटाए. कंपनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान फिरोजाबाद निवासी रितिक राठौर के रूप में हुई है. 28 वर्षीय रितिक लिफ्ट सर्विसिंग का काम करता था. यह हादसा शाम को लगभग 4:15 बजे हुआ.

यह भी पढ़ें- मॉस्को-गोवा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से अटकी सांसें, जानिए अब क्या हो रहा है

लिफ्ट हटाने के लिए आया था इंजीनियर
नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि Ace Park View Society में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. Spartan कंपनी ने यहां अस्थायी लिफ्ट लगा रखी थी. बिल्डर ने कंपनी से इस लिफ्ट को हटाने के लिए कहा था. ऐसा लग रहा है कि जिन कॉलम पर लिफ्ट टिकी थी वे उसका भार नहीं सह सके और भरभराकर नीचे गिर गए. हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और घायल को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रितिक की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें- गाजीपुर कोर्ट में आज होनी है मुख्तार अंसारी की पेशी, इस वजह से जेल से नहीं निकाला गया बाहर

मृतक के परिजनों ने नॉलेज पार्क थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. Ace Group का कहना है इसमें डेवलपर की कोई गलती नहीं है. उनके मुताबिक, लिफ्ट के इंस्टॉलेशन और मेंटनेंस का काम Spartan को दिया गया है. वहीं, Spartan ने इस हादसे पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Lift Accident Noida Lift Accident noida news noida news in hindi