Agnipath Scheme: कई ट्रेनें रद्द, कई के समय में बदलाव, देखिए लिस्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 19, 2022, 06:30 PM IST

Representational Image

Cancelled Trains List: अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन की वजह से रविवार को भी देशभर में कई ट्रेन रद्द कर दी गईं.

डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ जारी प्रदर्शन के कारण पूर्वी रेलवे ने रविवार को कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली कई ट्रेन को रद्द कर दिया, जबकि कुछ ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है. पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई. इसी तरह उन्होंने पूर्वा एक्सप्रेस के अपराह्न चार बजकर 50 मिनट पर रवाना होने की बात कही.

अधिकारी ने कहा कि रविवार को हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश-दून एक्सप्रेस, सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस और कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गईं. सशस्त्र बलों में अल्प अवधि की संविदा भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस को भी परिचालन बाधाओं के कारण रविवार के लिए रद्द कर दिया गया है. असम के कई जिले बाढ़ की चपेट में है, जिससे परिवहन सेवाएं चरमरा गई हैं.

पढ़ें- Agnipath Scheme: कब शुरू होगी भर्ती? तीनों सेनाओं ने बताया

तमिलनाडु में भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित
दक्षिणी रेलवे ने रविवार को कहा कि उसने केंद्र के सैन्य बलों में भर्ती योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ आंदोलन के कारण कुछ और ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस योजना के खिलाफ देश भर में शुक्रवार से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. योजना के तहत युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में 'अग्निवीर' के रूप में सेवा करने का मौका दिया जाएगा.

पढ़ें- Agnipath Scheme: वापस नहीं ली जाएगी अग्निपथ स्कीम, सख्त लहजे में बोले सेना के अधिकारी

एक आधिकारिक घोषणा में, दक्षिण रेलवे ने कहा कि केएसआर बेंगलुरु-संघमित्र डेली एक्सप्रेस को (आने-जाने को)रद्द कर दिया गया है, जबकि केएसआर बेंगलुरु-पटना साप्ताहिक हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है. इसी तरह, आज चेन्नई से रवाना होने वाली गया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वीकली एक्सप्रेस और सोमवार को चलने वाली केएसआर बेंगलुरु-न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.

पढ़ें- Agnipath Scheme: सेना के अधिकारियों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- कोचिंग संस्थानों ने युवाओं को भड़काया

दक्षिण रेलवे ने कहा कि उसने हरिशिंगा और केएसआर बेंगलुरु के बीच न्यू तिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द किया है. अग्निपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में हैदराबाद में शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए. पिछले दो दिनों में दक्षिण रेलवे ने प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को आंशिक रूप से या पूरी तरह से रद्द कर दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.