मथुरा ट्रेन हादसे के समय क्या कर रहा था ड्राइवर, वीडियो में खुल गई पोल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 28, 2023, 02:09 PM IST

Mathura Rail Accident

Mathura Train Accident Video: मथुरा में हुए ट्रेन हादसे के बाद अब लोको पायलट के केबिन का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया था. स्टेशन पर खड़ी ट्रेन अचानक चल पड़ी और सीधे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई थी. गनीमत यह रही कि जब यह हादसा हुआ तब तक ट्रेन के यात्री नीचे उतर चुके थे और इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. अब इस हादसे की वजह का खुलासा हो गया है. हकीकत सामने आई है कि इस घटना की पूरी जिम्मेदारी ट्रेन के ड्राइवर की है जिसने कुछ मिनट पहले ही ड्यूटी संभाली थी. ट्रेन में आने के बावजूद ड्राइवर का ध्यान कहीं और ही था और यह हादसा हो गया. अब इस घटना का पूरा वीडियो सामने आने के बाद ड्राइवर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह EMU ट्रेन मथुरा जंक्शन पर आकर खड़ी होती है. ड्यूटी पर मौजूद ड्राइवर ट्रेन को रोकता है, अपना सामान समेटता है और बैग लेकर उतर जाता है. नया ड्राइवर लोवर टीशर्ट में आता है और फोन पर बात कर रहा होता है. फोन पर बात करते हुए ही उसने ट्रेन में कुछ किया. लगातार उसका ध्यान फोन पर ही था. उसके कुछ करते ही अचानक ट्रेन चल पड़ी.

यह भी पढ़ें- प्राइवेट कंपनी की तरह चलता है खालिस्तानी नेटवर्क, कमाई का मिलता है टारगेट

वीडियो कॉल पर था ड्राइवर
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन चल पड़ने की वजह से कोच को दरवाजा भी खुल जाता है. बाहर देखकर पता चलता है कि स्टार्ट होते ही ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली थी. कुछ ही सेकेंड में यह ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाती है और ड्राइवर खुद को संभालने की कोशिश करता है. ट्रेन रुकने के बाद दिखता है कि वह वीडियो कॉल पर था. हादसा होने के बाद आनन-फानन में वह फोन काटता है और बाहर देखता है तब पता चलता है कि ट्रेन तो प्लेटफॉर्म पर चढ़ चुकी है.

यह भी पढ़ें- क्या है 'वन फोर्स, वन डिस्ट्रिक्ट', जिसे मणिपुर में किया जाएगा लागू

रेलवे ने अपनी जांच के बाद लोको पायलट समेत पांच रेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. लोको पायलट गोविंद हरी शर्मा, हेल्पर सचिन, टेक्नीशियन कुलजीत, बृजेश और हरवन कुमार को सस्पेंड किया गया है. लोको पायलट ने इस मामले में कुछ भी  कहने से इनकार कर दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.