डीएनए हिंदी: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार शशि थरूर को भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत के आकंड़े हासिल नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा है कि बीजेपी साल 2019 की तरह ऐतिहासिक जीत अब दोबारा हासिल नहीं कर पाएगी. अप्रत्याशित बहुमत हासिल करना बीजेपी के लिए अब असंभव है.
शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP के लिए 2019 की तरह विजय प्राप्त करना नामुमकिन होगा. शशि थरूर ने यह भी दावा किया कि सत्तारूढ़ BJP लोकसभा चुनाव में 50 सीटें हार सकती है.
Chaudhary Santokh Singh: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुआ संतोख सिंह चौधरी का निधन, जानिए हैं कौन
2019 की तरह जीत नामुकिन, BJP नहीं हासिल कर पाएगी बहुमत
शशि थरूर ने कहा, 'अगर आप देखें कि उन्होंने 2019 में कितना अच्छा प्रदर्शन किया, उनके पास हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में लगभग सभी सीटें थीं. बंगाल में 18 सीटें थीं. अब वैसे परिणाम दोहरा पाना नामुमकिन है और बहुत मुमकिन है कि भाजपा 2024 में बहुमत हासिल नहीं कर पाए.'
Bharat Jodo Yatra के दौरान खराब हुई तबीयत, कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन
क्या घट गया है मोदी मैजिक?
केरल साहित्य महोत्सव में शशि थरूर ने जो कहा अब उस पर देशव्यापी चर्चा हो रही है. कुछ लोग शशि थरूर के समर्थन में नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मोदी मैजिक का असर इतना भी कम नहीं हुआ है. हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे इस ओर इशारा कर रहे हैं कि मोदी मैजिक कम नहीं हुआ है. जिस हिमाचल प्रदेश में कभी सत्तारूढ़ सरकार रिपीट नहीं होती, वहां बीजेपी ने अच्छी सीटें हासिल की है. हालांकि सत्ता में कांग्रेस में है. वहीं गुजरात में बीजेपी ने अप्रत्याशित जीत हासिल कीह ै. कांग्रेस के पांव सिमट गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.