2024 से पहले विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन, पटना में 12 जून को BJP को मात देने पर बनेगी रणनीति

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 28, 2023, 10:36 PM IST

CM Nitish Opposition Unity (File Photo)

Lok Sabha Election 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं..

डीएनए हिंदी: 2024 आम चुनाव से पहले विपक्षी एकता की कवायद जोर पकड़ चुकी है. इसकी बानगी बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिलेगी. पटना में बीजेपी विरोधी दलों ने 12 जून को बैठक बुलाई है. इस बैठक में बीजेपी के कैसे परास्त किया जाए इसको लेकर साझा रणनीति बनाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में विपक्षी एकता के रोडमैप को ठोस आकार दिया जाएगा. हालांकि, पटना में कौनसी जगह बैठक होगी इसकी घोषणा नहीं की गई है.

जेडीयू के नेता मंजीत सिंह ने रविवार को बताया कि पटना में 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक तय की गई है. सीएम नीतीश कुमार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एक साथ लाने में जुटे हैं. इसके मद्देनजर ने उन्होंने बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शरद पवार, हेमंत सोरेन समेत कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें- 'इस इमारत के कण-कण में एक भारत, श्रेष्ठ भारत', पढ़ें नए संसद भवन में PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

नीतीश ने राहुल गांधी से की थी मुलाकात
नीतीश कुमार बीते सोमवार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मिले थे. इसके बाद कांग्रेस ने शनिवार को विपक्षी दलों को एकजुट करने के नीतीश कुमार के प्रयासों की बहुत सराहना की. लेकिन वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) और दिल्ली के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं पर अब भी भरोसा नहीं कर पा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने आरोप लगाया कि इन नेताओं ने पिछले 8-9 सालों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद की है. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के एक आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में पूरी जिम्मेदारी की भावना के साथ यह दावा करता हूं कि हम अभी भी केजरीवाल और केसीआर पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पहलवानों की रिहाई के बाद राकेश टिकैत ने धरना प्रदर्शन किया खत्म, गाजियाबाद बॉर्डर से वापस लौटे

बैठक में ममता भी हो सकती हैं शामिल
नीतीश कुमार की इस बैठक को विपक्षी एकजुटता के प्रयासों को तेज करने और इसके आगे की रूपरेखा के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं. वो 12 जून को पटना पहुंच सकती हैं. बताया जा रहा है कि एक-दो दिनों में जगह का फैसला कर लिया जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.