लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Electtion 2024) को लेकर झारखंड (JharKhand) के गुमला (Gumla) और लोहरदगा में आज पीएम मोदी की रैली थी. इस रौली में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी काफी आक्रामक अंदाज में थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'इंडी अलायंस के नेता अफवाह फैलाते हैं कि मोदी की वापसी हुई तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, मैं तो 10 वर्षों से सरकार में हूं. हकीकत ये है कि मैंने इन्हें बेनकाब कर दिया है. कांग्रेस वाले तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, उनकी नजर मुस्लिम वोट बैंक पर है. बीजेपी का नारा सबका साथ सबका विकास का है. कांग्रेस के लिए ये महत्वपूर्ण नहीं है. संविधान बनाते समय साफ तौर पर कहा गया कि धर्म आधारित आरक्षण नहीं दिया जाएगा. कांग्रेस वाले आरक्षण में हेराफेरी कर इसे मुस्लिमों को देना चाहते हैं, लेकिन मोदी के जिंदा रहते आरक्षण में जरा सी भी हेराफेरी नहीं की जा सकती है.'
लोहरदगा में क्या सब बोले पीएम मोदी
झारखंड के गुमला के बाद पीएम मोदी ने लोहरदगा में जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैंने स्वच्छ भारत के लिए कैंपेन की शुरूआत की थी, तो कांग्रेस और इंडी अलायंस वाले कहते थे कि झाड़ू लगा देने और शौचालय निर्माण करने से क्या होगा? आज गांवो में जातर नजर घुमाइए, परिस्थितियां बदल चुकी हैं. मैने मोबाइल का डेटा सस्ता करवाया, गावों में कॉमन सर्विस सेंटर शुरू हुए और प्रत्येक गांव तक इंटरनेट पहुंचाने का निश्चय किया. कांग्रेस ने इंटरनेट को अमीरों की चीज बना दी थी, मैंने इसे गरीबों के घर तक पहुंचाया.'
आगे उन्होंने कहा कि 'बहुत मेहनत के बाद हमने आतंकियों के स्लीपर सेल को खत्म किया है, लेकिन झारखंड में जो हो रहा है, वो बहुत खतरनाक है. यहां घुसपैठियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, और आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा करने का गेम चल रहा है. संथाल में PFI जैसे बैन संघठन का रैकेट चल रहा है. आदिवासियों को ठगा जा रहा है. कैसे उनकी बेटियों के साथ अत्याचार हो रहे हैं? आदिवासी समाज की बेटियों को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है. जब ये लोग इस सबके विरुद्ध बोलते हैं, तो इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि मोदी के विरुद्ध वोट जिहाद करो.'
(ये खबर ANI की इनपुट से बनाई गई है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.