Lok Sabha Election Result 2024: बहुमत से दूर BJP, एनडीए सहयोगियों से संपर्क साधने में जुटी कांग्रेस, क्या नायडू-नीतीश बनेंगे गेमचेंजर?

Latest News

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Result 2024) के नतीजे बेहद खास होते जा रहे हैं. अभी तक के रुझानों बीजेपी बहुमत से दूर नजर आ रही है. ऐसे में कांग्रेस ने एनडीए गठबंधन के सहयोगियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश से फोन पर बात की है. वहीं, इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जेडीयू नेता ललन सिंह से सपर्क साधा है. 

खबर लिखे जाने तक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 290 सीटों से आगे चल रहा है. इनमें बीजेपी को 236 सीटों पर ही बढ़त है. वहीं इंडिया गठबंधन 233 सीटों पर आगे है. अन्य को अभी तक के रुझानों में 20 सीटें मिलती दिख रही हैं. 


यह भी पढ़ें- रुझानों में NDA-INDIA के बीच कड़ा मुकाबला, अगर बनती है विपक्ष की सरकार तो कौन होगा PM?


बीजेपी अभी बहुमत से दूर
अभी तक के रुझानों में बीजेपी 236 सीट पर आगे चल रही है, जो बहुमत से 36 सीट दूर है. ऐसे में अगर कांग्रेस उसके सहयोगियों दल जेडीयू और टीडीपी को तोड़ने में कामयाब हो गई तो बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल हो जाएगा. हालांकि, अभी फाइनल नतीजे आने बाकि हैं. 

लेकिन यह बात तो साफ नजर आ रही है कि इस बार गठबंधन सहयोगियों की भूमिका बेहद अहम होगी. अभी तक रूझानों में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी 16 सीट और नीतीश कुमार की जेडीयू 14 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा एलजेपी 5 सीटों पर, शिवसेना 5 सीट और जेएसपी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.