Lok Sabha Elections 2024: TMC से सुजाता मंडल और BJP से सौमित्र खान, बिश्नूपुर सीट पर होगा पूर्व पति-पत्नी का मुकाबला

नीलेश मिश्र | Updated:Mar 11, 2024, 06:42 AM IST

सौमित्र खान बनाम सुजाता मंडल

Binshnupur Loksabha: पश्चिम बंगाल की बिश्नूपुर लोकसभा सीट पर टीएमसी और बीजेपी ने पूर्व पति-पत्नी को ही आमने-सामने उतार दिया है. अब यहां का मुकाबला सौमित्र खान और सुजाता मंडल के बीच है.

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. इससे पहले ही राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने लगे हैं. पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. ममता बनर्जी ने एक बार फिर से महिला उम्मीदवारों पर दांव आजमाया है. इस क्रम में बिश्नूपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है. तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट से सुजाता मंडल को टिकट दिया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस सीट से अपने दो बार के सांसद सौमित्र खान पर ही एक बार फिर से भरोसा जताया है. रोचक बाद यह है कि सौमित्र खान और सुजाता मंडल पूर्व पति-पत्नी भी हैं. ऐसे में हर किसी की निगाहें इस सीट पर टिक गई हैं.

2014 और 2019 में बिश्नूपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले सौमित्र खान बीजेपी के इकलौते मुस्लिम सांसद हैं. बीजेपी ने इस बार भी उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है. वहीं, इस सीट को बीजेपी से छीनने की कोशिश में टीएमसी ने सौमित्र खान की पूर्व पत्नी सुजाता मंडल को ही चुनाव में उतार दिया है. सुजाता मंडल भी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं, ऐसे में इस सीट पर जोरदार मुकाबले के आसार हैं.


यह भी पढ़ें- Yusuf Pathan ने टिकट मिलने पर जताया ममता बनर्जी का आभार, जानिए क्या बोले


2019 में सुजाता ने सौमित्र के लिए मांगा था वोट
दरअसल, साल 2020 में सुजाता मंडल राजनीति में उतरीं और उन्होंने टीएमसी ज्वॉइन कर ली. इसी के बाद इन दोनों का तलाक भी हुआ था. बता दें कि सौमित्र खान भी पहले टीएमसी में हुआ करते थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों साथ थे और सुजाता भी घर-घर जाकर सौमित्र खान के लिए वोट मांग रही थीं.

2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने सुजाता मंडल को आरामबाग सीट से चुनाव लड़ाया था लेकिन वह हार गई थीं. एक समय पर सौमित्र खान की पत्नी रहीं सुजाता अब राजनीति प्रतिद्वंद्वी होने के नाते सौमित्र खान पर भी निशाना साधने से नहीं चूकती हैं.


यह भी पढ़ें- 'IB, CBI और ED BJP के पास लेकिन हमारे साथ हैं कृष्ण,' हरियाणा में क्या कुछ बोले अरविंद केजरीवाल


बता दें कि 2020 में दोनों के अलग होने के बाद सौमित्र खान ने कहा था, 'टीएमसी ने मेरी पत्नी चोरी की है. अब मैं अपनी पत्नी को तलाक दूंगा और बीजेपी के लिए काम करूंगा.' हालांकि, सुजाता मंडल ने उस समय भी सौमित्र खान के बारे में बुरी बातें नहीं कहीं थीं.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Lok Sabha Elections 2024 Saumitra Khan Sujata Mondal tmc vs bjp