Congress की CEC मीटिंग खत्म, कल आएगी पहली सूची, राहुल गांधी के इस सीट से उतरने की चर्चा

रईश खान | Updated:Mar 07, 2024, 11:14 PM IST

congress election committee

Congress Candidates List 2024: कांग्रेस ने अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. कल पहली लिस्ट जारी हो सकती है.

आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. इसमें उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के वायनाड़ से चुनाव लड़ने का तय माना जा रहा है. वहीं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ से मैदान में उतारा जा सकता है. कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची कल यानी शुक्रवार को जारी कर सकती है.

सीईसी की बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राहुल गांधी भी इस मीटिंग में जुड़े. बैठक में दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलांगना, केरल, लक्षद्वीप, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की चर्चा हुई.

बैठक में विभिन्न स्कीनिंग कमेटी की ओर से भेजे नामों में से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पहले ही हो चुकी है. कांग्रेस 8 मार्च की उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.

बैठक के बाद जब भूपेश बघेल से पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? तो उन्होंने इसका जवाब कांग्रेस पार्टी के प्रवक्त देंगे. वहीं सचिन पायलट ने कहा कि अच्छी चर्चा हुई. पार्टी ने सभी सीटों पर चर्चा की है. CEC का जो भी फैसला होगा AICC ब्रीफ करेगी.'

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार
बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी समेत इंडिया गठबंधन के कई दल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुके हैं.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Lok Sabha Elections 2024 Congress Working Committee 2024 lok sabha