'PM Modi की स्पीच देश को तोड़ने वाली', पंजाब में वोटिंग से पहले एक्टिव हुए पूर्व PM Manmohan Singh लिखा लेटर

सुमित तिवारी | Updated:May 30, 2024, 06:26 PM IST

Manmohan singh letter: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण से पहले पूर्व PM Manmohan Singh ने पंजाब की जनता के नाम पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि हमारे पास लोकतंत्र और संविधान के बचाने का आखिरी मौका है.

 Manmohan singh write a letter to Punjab: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए हैं. मनमोहन सिंह ने कहा है कि उनके भाषण देश को विभाजन की तरफ ले जाने वाले हैं. पूर्व पीएम ने कहा है कि मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने पीएम पद की गरिमा और गंभीरता दोनों का स्तर गिराया है. यही नही उनका यह भी कहना है कि  सरकार की अग्निवीर योजना नकली राष्ट्रवाद को दर्शाती है. भाजपा ये सोचती है कि देशभक्ति, बहादुरी और सेवा का मूल्य केवल 4 साल है. मनमोहन सिंह ने यह सब बातें पंजाब के लोगों को एक खत के द्वारा बताई है.

पूर्व पीएम ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण (1 जून) को होने वाले मतदान से पहले पंजाब की जनता को खत लिखा है. इस खत में Ex PM Manmohan Singh ने प्रधानमंत्री PM Narendra Modi पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ उन्होंने अपने लेटर में कहा है कि अंतिम चरण हमारे संविधान और लोकतंत्र को बचाने का आखिरी मौका है. 

 मोदी सरकार ने किसानों से छल किया: Manmohan Singh 

आखिरी चरण के मतदान से पहले मनमोहन सिंह ने गुरुवार को खत लिख कर पंजाब की जनता से अपील करते हुए कहा है 'कांग्रेस को वोट दें.' उन्होनें दो पन्ने के अपने खत में लिखा है कि, 'मोदी सरकार ने किसानों के साथ भी छल किया है.'

'2022 तक मोदी सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था, लेकिन काम इसके विपरीत किया है. वर्तमान में किसानों की आय दोगुनी होने की जगह घट गई है. हमारे किसान परिवार बचत के लिए मोहताज हो गए है.' 

इसके साथ पूर्व पीएम ने कांग्रेस के न्याय पत्र को आगे रखते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लेकर 5 गारंटियां दी है. जिनमें से MSP की कानूनी गारंटी, कृषि के लिए एक स्थिर निर्यात-आयात नीति, ऋण माफी और भी अन्य है. 

 

पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी और भाजपा ने पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को लगातार ज़ख्म दिए हैं।

कांग्रेस की गारंटियां पंजाब समेत पूरे देश के ज़ख्मों के लिए मरहम का काम करेंगी।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी ने पंजाब की जनता से एक भावुक अपील की है। pic.twitter.com/dXp666u6MV

PM Narendra Modi की भाषा और नीतियां हैं गलत

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार के कई फैसलों को भी गलत बताया है. मनमोहन सिंह के अनुसार, 'केंद्र सरकार का GST और नोटबंदी का फैसला गलत था.'

वो आगे अपने खत में लिखते हैं कि, 'मोदी सरकार के इस फैसले से अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है और देश में बेरोजगारी भी बढ़ी है.' 


यह भी पढ़ें- Azam Khan को 10 साल की कैद, क्या है डूंगरपुर मामला, जिसमें हुई है सजा


अखिरी चरण, संविधान बचाने का आखिरी मौका

Ex PM Manmohan singh ने अपने खत में पंजाब की जनता को संबोधित करते हुए लिखते हैं, 'मतदान का आखिरी चरण, लोकतंत्र और संविधान बचाने का हमारे पास आखिरी मौका है. अगर हम इस बार अपने मत का उपयोग सोच समझकर करेंगे तो हम एक निरंकुश शासन को जड़ से खत्म कर सकते है.'

मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि हम पंजाबी योद्धा है, बलिदान की भावना के लिए जाने जाते हैं. हमारा सद्भाव, सौहार्द और लोकतांत्रिक व्यवस्था में सहज विश्वास हमारे महान राष्ट्र की रक्षा कर सकता है.


यह भी पढ़ें- Brij Bhushan Sharan Singh के बेटे के काफिले की गाड़ी ने 4 युवक रौंदे, 2 की मौत और 2 घायल 


'लो लेबल भाषा और हेट स्पीच' का उपयोग

मनमोहन सिंह ने अपने पत्र में कहा, 'पीएम मोदी ने इस चुनाव के दौरान कई बार जनसभा को संबोधित करते हुए 'Low label language and hate speech' का उपयोग किया है. उनके कई भाषण विभाजनकारी हैं. PM Narendra modi देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने पीएम पद की गरिमा और गंभीरता दोनों का स्तर गिराया है.' मनमोहन सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि 'सरकार की अग्निवीर योजना नकली राष्ट्रवाद को दर्शाती है. भाजपा ये सोचती है कि देशभक्ति, बहादुरी और सेवा का मूल्य केवल 4 साल है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Lok Sabha Elections 2024 manmohan singh 2024 Lok Sabha Elections 2024 Narendra Modi