Lok Sabha Elections 2024 Result: दिल्ली से लेकर पटना तक मतगणना के लिए तैयारियां पूरी, इन शहरों में लगी धारा 144

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Jun 03, 2024, 11:32 PM IST

मतगणना से पहले धारा 144 लागू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Lok Sabha Elections 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव नतीजे मंगलवार (4 जून) को आने वाले हैं. इसके लिए देश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.कई इलाकों में धारा 144 लागू है. 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के चुनाव नतीजों को लेकर सरकारी एजेंसियां सतर्क हैं. मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू की गई है. विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी है. कई राज्यों में चुनाव बाद की हिंसा रोकने के लिए पैरा-मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. 

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू 
लोकसभा चुनाव नतीजे (Lok Sabha Elections Result) और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू की गई है. विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी है. इंटरनेट और सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह के भ्रामक खबरों पर रोक लगाई जा सके. मतगणना सेंटर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं और कुछ इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. 


यह भी पढ़ें:  Lok Sabha Results 2024: 543 सीटें, 8360 उम्मीदवार... जानें कहां और कैसे देखें लोकसभा चुनाव के Live परिणाम


दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन से सुरक्षा की निगरानी की जा रही है. विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी है. इसके अलावा धारा 144 भी लागू है. बिहार में सभी जिलों और मतगणना केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है. राजधानी पटना में धारा 144 लगाई गई है. पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

कई राज्यों में पैरा-मिलिट्री फोर्स तैनात 
चुनाव आयोग ने भी स्पष्ट किया है कि इस बार कुछ राज्यों में चुनाव बाद हिंसा की आशंका को देखते हुए पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई हैं. बंगाल, मणिपुर, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कुछ और संवेदनशील राज्यों में पैरा-मिलिट्री फोर्स लगाई गई हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब पोस्ट पोल पैरा-मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है.


यह भी पढ़ें: मतगणना में कैसे खुलती है EVM, क्या है VVPAT पर्ची की अहमियत, जानें Counting की पूरी A to Z


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.