चुनावी रण में रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं Amitabh Bachchan, इस बार कौन बनाएगा 'बड़ी जीत' का इतिहास?

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jun 04, 2024, 09:45 AM IST

Lok Sabha Elections Result 2024, Amitabh Bachchan Historical Win: अमिताभ बच्चन ने बनाया था जीत का इतिहास

Amitabh Bachchan ने Congress की सीट से उतरकर सालों पहले चुनावी मैदान में ऐसा धमाका किया था कि आज भी उनका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है.

आज लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के परिणाम का दिन है. मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से देश की 543 लोकसभा सीटों के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. आज कई राजनेताओं की किस्मत का फैसला होगा. चुनावी जीत की बात करें तो इस मामले में बॉलीवुड के 'महानायक' यानी अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इतिहास रच चुके हैं. वो लोकदल प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे और धमाका कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस सीट पर वो खड़े हुए थे, वहां पर उन्होंने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.

अमिताभ बच्चन 1984 में हुए लोकसभा चुनावों में क्रांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बने थे और उन्होंने इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में 68.21 प्रतिशत वोट अमिताभ बच्चन को ही मिले थे. अमिताभ ने 297467 वोटों के साथ लोकदल के प्रत्याशी हेमवती नंदन बहुगुणा को 187795 वोटों से हराया था. नंदन बहुगुणा को इस चुनाव में सिर्फ 109666 वोट ही मिल पाए थे. अमिताभ बच्चन का ये रिकॉर्ड आज भी कोई राजनेता तोड़ नहीं पाया है. 2019 में भाजपा की प्रत्याशी रीता जोशी, अमिताभ बच्चन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गई थीं लेकिन वो महानायक का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाई थीं. रीता ने 184275 वोटों से जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: चुनावी महाभारत में 'राम' समेत 9 फिल्मी सितारे, भाग्य पर फैसला आज


बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन के दोस्त राजीव गांधी के कहने पर इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उस दौरान उनका स्टारडम पीक पर था, जिसका असर चुनावी नतीजों पर साफ देखने को मिला. उस वक्त मतदान क्रेंदों से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी वायरल हुआ था. बताया जाता है कि 10 हजार मतपत्र ऐसे मिले जिन पर महिलाओं ने अमिताभ बच्चन के नाम के आगे अपने लिपिस्टिक से निशान लगा दिए थे, जिसकी वजह से नियमों के मुताबिक ये मतपत्र रद्द कर दिए गए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.