आम चुनाव 2024 में एक बहुत रोचक फैक्ट सामने आया कि चुनाव हुए बिना ही एक प्रत्याशी विजयी घोषित हुआ. जी हां, यह सीट रही गुजरात की सूरत लोकसभा. यहां से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध विजयी घोषित किए गए. यह गुजरात के चुनावी इतिहास में पहली बार हुआ.
इसे भी पढ़ें : मुजरा, मंगलसूत्र, मुस्लिम लीग, लोकसभा चुनाव में छाए रहे पीएम मोदी के ये बयान
दरअसल, इस सीट पर बीजेपी के मुकेश दलाल समेत कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. लेकिन नाम वापसी के दिन 9 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया. सिर्फ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नीलेश कुंभानी मोर्चे पर डटे रहे. पर स्क्रूटनी के दौरान तकनीकी आधार पर उनका नामांकन खारिज हो गया. इस स्थिति में बीजेपी के मुकेश दलाल चुनावी दंगल में इकलौते उम्मीदवार रह गए और उन्हें वोटिंग से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : 'शक का इलाज नहीं', कांग्रेस के आरोपों पर बोले CEC राजीव कुमार
बता दें कि 2019 के चुनावों में इस सीट पर बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी. उस समय बीजेपी के टिकट पर मौजूदा सांसद दर्शन विक्रम जरदोश मैदान में थीं. उन्हें कुल 7 लाख 95 हजार 651 वोट मिले थे. इस चुनाव में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक पटेल रहे थे, जिन्हें सिर्फ 2 लाख 47 हजार वोट मिले थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.