मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) स्कैम केस में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. लोकायुक्त पुलिस ने सिद्धरमैया को तलब किया है. उन्हें 6 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस केस में सीएम सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती से 25 अक्टूबर को पूछताछ हुई थी. वे भी इस मामले में आरोपी हैं.
लोकायुक्त के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमने सीएम सिद्धरमैया बुधवार सुबह पेश होने के लिए कहा है. लोकायुक्त पुलिस से समन मिलने के बाद हावेरी जिले में मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘मैं जाऊंगा’ सिद्धरमैया एमयूडीए द्वारा उनकी पत्नी पार्वती को 14 भूखंडों का आवंटन किए जाने में अनियमितता के आरोपों का सामना कर रहे हैं. यह आरोप लगाया गया है कि मैसुरु के एक पॉश इलाके में पार्वती को 14 ऐसे प्लॉट्स आवंटित किए गए थे, जिनकी कीमत उस जमीन की तुलना में अधिक है. जिसे एमयूडीए ने अधिग्रहित किया था.
सीएम सिद्धरमैया की पत्नी पर क्या है आरोप
एमूयडीए ने पार्वती को उनकी 3.16 एकड़ भूमि के बदले 50:50 अनुपात योजना के तहत भूखंड आवंटित किए थे. विवादास्पद योजना के तहत एमयूडीए ने आवासीय परिसर बनाने के लिए भूखंड छोड़ने वालों को उनसे ली गई अविकसित जमीन के बदले में 50 प्रतिशत विकसित भूमि आवंटित की थी.
लोकायुक्त पुलिस ने 27 सितंबर को सिद्धरमैया, उनकी पत्नी, उनके करीबी रिश्तेदार मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू नाम के एक व्यक्ति और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मल्लिकार्जुन स्वामी ने देवराजू से जमीन खरीदकर पार्वती को उपहार में दी थी. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से