डीएनए हिंदी: लंदन जाने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI Airport) से उड़ी एक फ्लाइट को रास्ते से ही लौटना पड़ा था. वजह थी कि एक यात्री ने बीच रास्ते में ही केबिन क्रू की महिला सदस्यों से बदसलूकी शुरू कर दी. इतना ही नहीं, इस यात्री ने केबिन क्रू से हाथापाई भी की. फ्लाइट नंबर AI-111 में हुए इस हंगामे के बाद फ्लाइट रास्ते से लौट आई और इसे दिल्ली में ही लैंड करवाया गया. अब एयरपोर्ट प्रशासन ने दिल्ली पुलिस के पास इस यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की सुबह फ्लाइट उड़ने के थोड़ी देर बाद ही यह यात्री अजीब हरकतें करने लगा. महिला स्टाफ ने उसे रोका तब भी नहीं माना. उसने एक क्रू मेंबर को मार भी दिया. इसके बाद, उसने दूसरी केबिन क्रू के बाल भी खींच लिए. फ्लाइट उड़ने के 15 मिनट बाद ही ऐसा हुआ था इस वजह से फ्लाइट को वापस दिल्ली की तरफ मोड़ा गया. एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद शिकायत दर्ज करवाई गई और पुलिस ने हंगामा करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें- हिंदू राष्ट्र पंचायत में ऐलान, 'उत्तर पूर्वी दिल्ली को बनाएंगे हिंदू राष्ट्र', दर्ज हो गया केस
चेतावनी देने के बाद भी नहीं माना शख्स
बताया गया है कि मारपीट में घायल हुए महिला क्रू मेंबर को अस्तपाल ले जाया गया है. एयरलाइन ने कहा है कि बार-बार रोकने के बावजूद यात्री नहीं मान रहा था. लिखित और मौखिक चेतावनी देने के बावजूद वह शांत नहीं हुआ. आखिर में उसने क्रू मेंबर से बदतमीजी और मारपीट शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- गहलोत के खिलाफ पायलट का धरना, कांग्रेस ले पाएगी फैसला या होगा मध्य प्रदेश जैसा हाल?
बता दें कि बीते कुछ महीनों में फ्लाइट में झगड़े के कई मामले सामने आए हैं. इसी तरह एक शख्स ने महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसे ढूंढा और उसे गिरफ्तार किया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.