डीएनए हिंदी: बिहार के गोपालगंज में हिमाचल प्रदेश की रहने वाली एक लड़की की करीब डेढ़ साल पहले हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जो खुलासा किया है, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पुलिस ने बताया है कि आरोपी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की रहने वाली निशि कुमारी ट्रेन से यात्रा कर रही थी. इस दौरान छपरा जिले के इस्वापुर थाना क्षेत्र के गुहा गांव के रहने वाले मंतोष यादव से उनकी मुलाकात हुई. जो ट्रेन में समोसा और चने बेचता था. निशि को मंतोष से प्यार हो गया और दोनों एक - दूसरे से बातचीत करने लगे. यह सब जब मंतोष की पत्नी गुड्डी को पता चला तो वह निशि को मंतोष से अलग करने की साजिश रचने लगी.
यह भी पढ़ें- जी-20 के भव्य आयोजन से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, कश्मीर पर उगला जहर
पति के साथ प्लान बनाकर की निशि की हत्या
गुड्डी ने अपने पति के साथ प्लान बनाकर निशि की हत्या की साजिश रची. गुड्डी ने अपनी छोटी बहन गोल्डी की शादी में निशि को बहाने से बुलाया. इस साजिश में गुड्डी और मंतोष ने गोविंद नाम के एक और व्यक्ति को शामिल किया था. घर में जब शादी खत्म हुई तो मंतोष ने निशि को घूमने के लिए सिवान बुलाया और 21 फरवरी 2021 की रात तीनों ने निशि को साथ लेकर बाहर घूमने के लिए निकल गए.
यह भी पढ़ें- G-20 Declaration: भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, सभी देशों ने मंजूर किया घोषणा पत्र
पुलिस ने किया खुलासा
इस मामले में पुलिस ने बताया कि निशि को लेकर बाहर निकले मंतोष ने गुड्डी और गोविंदा के साथ मिलकर निशि की गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद निशि के शव को पेड़ के नीचे फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि डेढ़ साल पहले उन्हें अज्ञात शव मिला था. जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था. जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को पति-पत्नी और उनके दोस्त की साजिश का पता चला. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो आरोपी गोविंद की लोकेशन हिमाचल प्रदेश में मिली. इसके बाद पुलिस ने गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है और पति-पत्नी अभी फरार चल रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.