LPG Price: करवाचौथ पर महंगी हो गई गैस, 103 रुपये बढ़ गए LPG के दाम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 01, 2023, 06:26 AM IST

Representative Image

LPG Price 1st November: त्योहारों वाले महीने यानी नवंबर की शुरुआत होते ही गैस के दाम बढ़ गए हैं.

डीएनए हिंदी: नया महीना शुरू होते ही गैस के दाम बढ़ गए हैं. कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 103 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अच्छी बात यह है कि घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. हालांकि, कमर्शियल गैस के दामों में बढ़ोतरी के चलते रेस्तरां में खाना, मिठाइयों के दाम और अन्य चीजों की कीमतें बढ़ सकती हैं.बता दें कि पिछले 32 दिनों में कमर्शियल गैस के दामों में लगभग 310 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.

19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में अब 19 किलो वाला सिलिंडर 1833 रुपये में मिलेगा. वहीं, कोलकाता में इसके लिए 1943 रुपये, मुंबई में 1785 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये चुकाने होंगे. पिछले महीने भी कमर्शियल गैस के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. इसी के चलते पांच हफ्ते के अंदर ही गैस के दाम में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- मणिपुर में पुलिस अधिकारी को गोली मारने के बाद भेजी गई कमांडो टीम पर भी हमला

फिर महंगी हो गई LPG गैस
पिछले महीने 1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलिंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. पिछले महीनने कोलकाता में LPG गैस के दाम में 203.50 रुपये बढ़े थे. इस बार यहां 103.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यानी 31 दिन दिन में LPG के दाम में 307 रुपये बढ़ गए हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं सचिन पायलट की पत्नी सारा, फिल्मी थी शादी की कहानी, अब हुआ तलाक

राहत की बात यही है कि इस बार घरेलू LPG के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. 30 अगस्त को एलपीजी के दाम में 200 रुपये की कटौती की गई थी. दिल्ली में घरेलू LPG की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.5 रुपये है. चेन्नई में 1 नवंबर 2023 को घरेलू LPG सिलिंडर की कीमत 918.5 रुपये है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

lpg gas price GAS Price hike in lpg price