Lucknow में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले अपने चरम पर, अब तक कुल 1589 केस दर्ज

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 14, 2024, 09:41 AM IST

डेंगू के बढ़ते मामले

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी डेटा के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से लखनऊ में इनके मामले तेजी से बढ़ें हैं. इसमें डेंगू के 298, चिकनगुनिया के 6 और मलेरिया के 10 नए केस दर्ज किए गए हैं. लगातार नए मामले ने राज्य सरकार को चिंता में डाल दिया है.

यूपी की राजधानी इन दिनों डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले बड़ी तेजी से बढ़ें हैं. यहां पर अब तक डेंगू के 1077 मामले दर्ज हो चुके हैं, मलेरिया के 442 मामले सामने आए हैं, वहीं चिकनगुनिया के 70 मामले सामने आए हैं. स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इसको लेकर कैंपेन भी लॉन्च किया जा रहा है. हेल्थ विभाग की ओर से अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.  

लगातार बढ़ रहे नए मामले 
लगातार इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पताल में एक अलग डेंगू वार्ड का इंतजाम किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी डेटा के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से लखनऊ में इनके मामले तेजी से बढ़ें हैं. इसमें डेंगू के 298, चिकनगुनिया के 6 और मलेरिया के 10 नए केस दर्ज किए गए हैं. लगातार नए मामले ने राज्य सरकार को चिंता में डाल दिया है.


ये भी पढ़ें-मेला घूमने गई 8 साल की बच्ची हुई हैवानियत का शिकार, चॉकलेट का लालच देकर युवक ने किया रेप


शहर के इन इलाकों का है बुरा हाल
डेंगू मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मच्छर जनित स्थितियों का सर्वे किया जाएगा. पिछले हफ्ते इस सर्वे को लेकर हजारों सैंपल लिए गए हैं. लखनऊ की बात करें तो सबसे ज्यादा केसेज चंद्रनगर, अलीगंज के इलाकों से आ रहे हैं. वहीं इंदिरा नगर और सिल्वर जिला जुबली इलाके में भी कई सारे में मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही टुडियागंज, सरोजिनी नगर, रेड क्रॉस ऐशबाग, एमके रोड जैसे इलाके भी इसके चपेट में आ चुके हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से