Lucknow Crime News: लखनऊ इंस्पेक्टर मर्डर केस में पत्नी के बयान से मची सनसनी, 'प्रॉस्टिट्यूट के साथ थे पति के संबंध' 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 13, 2023, 08:53 PM IST

Representative Image

Lucknow Inspector Murder Case: दिवाली की रात में लखनऊ में पुलिस इंस्पेक्टर सतीश सिंह की हत्या ने पूरे शहर को थर्रा दिया है. अब पत्नी ने मृतक सिंह के चरित्र पर सवाल उठाए हैं. 

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिवाली की देर रात हुई इंस्पेक्टर की हत्या मामले में जांच अब और उलझ हो गई है. अज्ञात हमलावर की दो गोलियों से इंस्पेक्टर से मौत की बात कही जा रही है और पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. इस बीच मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी के बयान ने केस को और उलझा दिया है. पत्नी का कहना है कि इंस्पेक्टर सतीश सिंह के कई महिलाओं से संबंध थे. उन्होंने कहा कि सिंह घर में भी प्रॉस्टिट्यूट को बुलाते थे और उन्हें ऐसा करते हुए 10 साल की बेटी ने भी देखा था. यूपी पुलिस के प्रयागराज पीएसी में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात सतीश कुमार सिंह की हत्या दिवाली सोमवार (13 नवंबर) की सुबह 2.30 बजे के करीब उस वक्त हो गई जब वह दिवाली पार्टी के बाद अपने घर पहुंचे थे. 

राजधानी लखनऊ में इंस्पेक्टर सतीश सिंह की गोली मारकर हत्या को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. इधर सिंह की पत्नी के बयान ने केस को अलग मोड़ दे दिया है. उन्होंने दावा किया कि सिंह के कई महिलाओं से संबंध थे और इस वजह से उनका कई बार झगड़ा हुआ था. सिंह की पत्नी का कहना है कि जिस लड़की को लेकर कुछ समय पहले वह घर आए थे वह प्रॉस्टिट्यूट थी और उन्होंने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा था जिसके बाद उन्होंने लड़की को भगा दिया. 

यह भी पढ़ें: लोहे की रॉड में बारूद भरकर आतिशबाजी करना शख्स को पड़ा भारी, गंवाई जान  

दिवाली पार्टी से लौटने के बाद हुई हत्या 
मृतक सतीश कुमार सिंह दिवाली की छुट्टी पर घर आए थे. रविवार को दिवाली की पूजा करने के बाद सतीश कुमार अपनी पत्नी और बेटी के साथ राजाजीपुरम में अपने एक रिश्तेदार के वहां दीपावली मिलने के लिए गए थे. वहां से लौटते हुए काफी देर हो गई थी और सोमवार की अल सुबह करीब 2.30 बजे अपने घर की गेट पर उन्हें कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

ससुरालवालों पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप 
पुलिस अब तक किसी पुराने दुश्मनी और केस की जांच संबंधी एंगल से जांच कर रही थी लेकिन अब पत्नी के बयान ने केस को नया मोड़ दे दिया है. पत्नी का कहना है कि उनके ससुर के मकान में कुछ लड़कियां किराए पर रहती है. उन्होंने दावा किया कि लड़कियां सेक्स वर्कर का काम करती थी और उन्होंने उसे अपने घर में देखा था, इसलिए पहचान सकती हैं. ससुराल के लोग उन्हें कभी उस घर पर जाने नहीं देते थे. पत्नी का यह भी दावा है कि प्रॉस्टिट्यूट से संबंध की वजह से वह किसी बड़े मसले में फंस गए थे. 

यह भी पढ़ें: कन्हैयालाल हत्याकांड राजस्थान में बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक, गहलोत दे रहे सफाई?  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.