यूपी के एक और सपा नेता पर रेप केस दर्ज, साथ काम करने वाली महिला ने लगाया गंभीर आरोप

सुमित तिवारी | Updated:Sep 08, 2024, 03:42 PM IST

अयोध्या और कन्नोज के बाद अभ मऊ में सपा नेता के खिलाफ रेप केस में एफआईआर दर्ज हुई है. सपा नेता के साथ काम करने वाली महिला ने ही उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक और नेता पर रेप का केस दर्ज हुआ है. नेता पर उसके साथ काम करने वाली महिला यानी उसकी सहयोगी ने ही मामला दर्ज कराया है . पीड़ित महिला का आरोप है कि सपा नेता द्वारा वीडियो और फौटो बनाकर पिछले 1 साल से उसका रेप किया जा रहा था. इस मामले में पूर्व प्रदेश सचिव और मऊ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ रेप FIR भी दर्ज की गई है. 

पुलिस ने पीड़िता के आरोप के आधार पर मऊ बार एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष रह चुके वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ केस दर्ज किया है. सपा नेता के खिलाफ मऊ जिले के थाना कोतवाली में धारा 115(2), 351(2), 352, 123 और 64(2)(m) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

इस मामले पर मऊ के सीओ अंजनी कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि "एक पीड़िता ने वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में दुष्कर्म और मारपीट के आरोप में तहरीर थी, जिसको लेकर बीते 7 सितंबर को केस दर्ज कर लिया गया है. शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी पेशे से अधिवक्ता है".


ये भी पढ़े-Haryana में कांग्रेस-आप का गठबंधन फाइनल? जानिए क्या है सीटों का 4+1 फॉर्मूला


मऊ बार एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष रह चुके सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बीते 6 सितंबर को उसके चैम्बर पर आकर आरोपी ने मारपीट की. साथ ही पुराने मामले को उजागर न करने की धमकी भी दी. अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

UP News lucknow news samajwadi party akhilesh yadav