UP Madarsa Board Result 2022: आज जारी होंगे यूपी मदरसा बोर्ड के नतीजे, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 26, 2022, 03:42 PM IST

UP Madarsa Board Result: इस साल की परीक्षाओं में प्रदेश के कुल 1,14,247 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. इसमें 57,133 छात्राएं तो 57,114 छात्र शामिल थे.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड (UP Madarsa Board) की तरफ से आज यानी 26 जुलाई को मुंशी-मौलवी, आलिम, फाजिल और कामिल की परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यूपी मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर अपने नतीजे देख पाएंगे. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ एवं हज विभाग मंत्री धर्मपाल सिंह परिणाम की घोषणा कर सकते हैं. इस मौके पर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद भी मौजूद रहेंगे. 

जानकारी के अनुसार, इस साल की परीक्षाओं में प्रदेश के कुल 1,14,247 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. इसमें 57,133 छात्राएं तो 57,114 छात्र शामिल थे. मामले की जानकारी देते हुए यूपी मदरसा के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया, इस साल सेकेंड्री में कुल 57,642 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 29,522 छात्र और 28,120 छात्राएं शामिल थी. सीनियर सेकेंड्री की परीक्षा में 9,195 छात्र और 9,855 छात्राएं शामिल हुईं. कामिल की परीक्षा में 13,466 छात्र और 14,212 छात्राएं तो वहीं फाजिल की परीक्षाओं में 4,946 छात्राएं  और 4,931 छात्र शामिल रहे. 

यह भी पढ़ें- Aadhar Alert: UIDAI ने 6 लाख नकली आधार किए नष्ट, ऐसे करें वेरिफिकेशन

इन वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट
- upsdc.gov.in
- madarsaboard.upsdc.gov.in 2022

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

यह भी पढ़ें- भारत के डॉक्टर ने फ्री में किया पाकिस्तानी बच्ची का ऑपरेशन, 90 डिग्री तिरछी गर्दन को किया सीधा 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

UP Madarsa Board Result 2022 UP Madarsa Board Result UP Madarsa Board Result news latest news UP News