मधेपुरा लोकसभा सीट बिहार की हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है. यह राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू प्रसाद गढ़ रहा है, तो बाहुबली पप्पू यादव और शरद यादव के बीच की सियासी जंग भी हमेशा चर्चा में रही है. 2024 के आम चुनाव के लिए मधेपुरा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने मौजूदा सांसद दिनेश चंद्र यादव पर भरोसा जता है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने डॉ. कुमार चंद्रदीप पर दांव खेला है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के मो. अरशद हुसैन भी इस चुनाव में मधेपुरा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. इनके अलावा युवा क्रांतिकारी पार्टी के अजबलाल मेहता, समझदार पार्टी के उच्चेश्वर पंडित, भारतीय जनक्रांति दल (डेमोक्रेटिक) के कामेश्वर यादव भी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट के लिए 7 मई 2024 को मतदान होना है.
इसे भी पढ़ें : Khagaria लोकसभा सीट पर 12 उम्मीदवारों में कौन मारेगा बाजी, देखें सियासी समीकरण
2019 को आम चुनाव में जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव ने मधेपुरा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. उन्हें इस क्षेत्र के कुल 624334 वोटरों ने समर्थन देकर सांसद बनाया था. इस चुनाव में दिनेश चंद्र यादव के निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के शरद यादव रहे थे. उन्हें कुल 322807 वोट मिले थे. इस तरह दिनेश चंद्र ने 301527 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीत लिया था. 2019 के चुनाव में कुल 1884883 वोट पड़े थे, इसमें महिला मतदाता की संख्या 907830 थी, जबकि पुरुष मतदाता 977022.
इसे भी पढ़ें : Agra सीट पर बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस-एसपी गठबंधन में त्रिकोणीय मुकाबला
2008 के परिसीमन के बाद मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं - आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा और महिषी. 2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक मधेपुरा की जनसंख्या 20.02 लाख थी. इस जिले की 56.56 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 61.77 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 41.74 फीसदी है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.