MP News: समोसे में निकली कटी हुई छिपकली, खाने के बाद मासूम की बिगड़ी तबीयत

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 08, 2024, 12:40 PM IST

madhya pradesh News

मध्य प्रदेश के रीवा में एक बच्चे की समोसा खाने से तबीयत बिगड़ गई. इस समोसा में मरी हुई छिपकली निकली थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रीवा में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस खबर पढ़ने के बाद हो सकता है आप बाहर के खाने परहेज करना शुरू कर दें या अगर खाएंगे तो पगले ठीक से जांच पड़ताल करेंगे फिर खाएंगे. दरअसल रीवा शहर के  निपनिया मोहल्ले में रहने वालें एक 5 वर्षीय बच्चा जब स्कूल से घर पहुंचा तो उसने समोसा खाया. 

समोसा खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस समोसे में मरी हुई छिपकली थी. दरअसल घटना गुरूवार की है. पंकज शर्मा का बेटा और बेटी स्कूल गए थे. तभी पंकज शर्मा अपनी पत्नी को दिखाने के लिए अस्पताल गए थे. वापस घर लौटते समय उन्होंने बच्चों के लिए समोसे पैक कराए.

समोसे में निकली मरी हुई छिपकली
परिजन जब घर पहुंचे तो 5 वर्षीय बच्चा जिसका नाम प्रयांश शर्मा है, उसने समोसा खाया, समोसा खाते-खाते बच्चे ने बताया कि इसमें मरी हुई छिपकली है. जब परिजन ने देखा तो समोसे में मरी हुई छिपकली का अगला है और आधा भाग समोसे के अंदर था. समोसा खाने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 


ये भी पढ़ें-Noida Crime News: मायके से ससुराल पहुंची बीवी, नाराज पति ने पीट-पीटकर उधेड़ी खाल, जानें क्या है पूरा मामला


पुलिस ने की शिकायत दर्ज
बच्चे के परिजनों ने बताया का उन्होंने ढेकहा मोहल्ले में सुरेश होटल नाम की एक दुकान से समोसे और जलेबी खरीदा था. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इस मामले में जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया फिलहाल बच्चे की तबीयत सही है और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से