मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी जीत हासिल कर ली है. विदिशा-रायसेन सीट पर उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रतापभानु शर्मा को बड़े अंतर से हरा कर जीत दर्ज की है. सात लाख से ज्यादा वोटों से विदिशा की संसदीय सीट भाजपा की झोली में आ गई है.
विदिशा में खिला कमल
बता दें कि शिवराज सिंह शुरुआती रुझानों से ही आगे बने हुए थे. वहीं कांग्रेस के भानुप्रताप शर्मा मोटे अंतर से पिछड़ रहे थे. शिवराज सिंह चौहान इस सीट से 5 बार सांसद चुने जा चुके हैं. देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी यहां से सांसद रही चुकी हैं. इंदौर लोकसभा सीट से शंकर लालवानी 9 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें-Assembly Election Result 2024 Live: आंध्र प्रदेश में नायडू सरकार बनना तय, ओडिशा में छा गया कमल
इंदौर में भी कमल का जादू
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट से शंकर लालवानी 9 लाख से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं. जीत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन लाल ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर और मालवा की शान इंदौर से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की 9 लाख से अधिक मतों से विजय पताका फहराने वाले शंकर लालवानी को हार्दिक बधाई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.