डीएनए हिंदी: मध्यप्रदेश के झाबुआ में आदिवासी छात्राओं से छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है. निरीक्षण के लिए पहुंचे झाबुआ के एसडीएम सुनील झा पर लड़कियों ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. आरोपी एसडीएम सुनील झा को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया.
सुनील झा पर आदिवासी छात्रावास में निरीक्षण के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है. छात्राओं ने ही प्रबंधक को इस बारे में जानकारी दी. मामले की जानकारी कलेक्टर के पास पहुंची तो एसडीएम (SDM) पर पॉक्सो एक्ट समेत अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किए गए. एसडीएम सुनील झा को गिरफ्तार कर निलंबित करने का आदेश भी जारी कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- बाढ़ बारिश से बेहाल देश, आफत में लोगों की जान, कहां हुआ कितना नुकसान? जानिए सबकुछ
छात्राओं ने एसडीएम पर लगाए आरोप
एसडीएम सुनील झा पर हॉस्टल की छात्राओं द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. FIR में बच्चियों की ओर से आपत्तिजनक हरकतें जैसे कमर में हाथ डालना, सिर पर किस करना, गले लगाना और पीरियड्स को लेकर सवाल करना आदि शामिल है. हॉस्टल के वार्डन की शिकायत पर झाबुआ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में यमुना की लहर बेलगाम, हजारों लोगों का रेस्क्यू, निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट
डीएम पवन कुमार शर्मा ने कही यह बात
झाबुआ डीएम पवन कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी होते ही SDM सुनील झा को मध्यप्रदेश शासन सिविल सेवा नियम 1965 के तहत बर्खास्त कर दिया. झाबुआ डीएम ने इस मामले पर कहा कि सुनील झा निरीक्षण के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील ढंग से पेश आए. मामले की जानकारी होते ही उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. जानकारी के लिए बता दें कि शिकायत के आधार पर एसडीएम के खिलाफ 354, 354A, एक्ट और अनुसूचित जाति/ जनजाति अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.