महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections 2024) से पहले पूर्व मंत्री की किताब पर बवाल मच गया है. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मौजूदा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में दावा किया है कि फडणवीस ने उद्धव ठाकरे परिवार और अजित पवार को फंसाने के लिए दबाव बनाया था. अपनी किताब में उन्होंने दावा किया है कि देवेंद्र फडणवीस ने उनसे आरोपों से जुड़ा हलफनामा तैयार करने के लिए भी कहा था.
देवेंद्र फडणवीस पर लगाए ये 4 बड़े आरोप
अनिल देशमुख महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नाम आने के बाद उन्हें अरेस्ट किया गया था. इस विवाद के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि उसी दौरान देवेंद्र फडणवीस ने मुझसे संपर्क साधा था और समीत कदम नाम के व्यक्ति से मिलने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि फडणवीस ने हलफनामे में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और अजित पवार और अनिल परब के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने के लिए 4 प्वाइंट दिए थे.
यह भी पढ़ें: CM Yogi को जान से मारने की धमकी, कहा '10 दिन में नहीं दिया इस्तीफा तो बाबा सिद्दीकी जैसा कर देंगे हाल'
- देशमुख के मुताबिक, पहले प्वाइंट में उन्हें लिखना था कि उस समय के सीएम उद्धव ठाकरे ने उन्हें अपने सरकारी आवास वर्षा बंगले पर बुलाया था. शिवसेना प्रमुख (यूबीटी) ने उनसे मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए 300 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए दबाव बनाया था, यह उन्हें हलफनामे में लिखना था.
- दूसरे प्वाइंट में सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन की मौत में आदित्य ठाकरे के शामिल होने का आरोप लगाना था.
- तीसरे प्वाइंट में अजित पवार पर तंबाकू उद्योग से पैसे वसूलने का आरोप लगाना था.
- चौथे प्वाइंट में अनिल परब के दापोली स्थित साईं रिजॉर्ट में निवेश को लेकर झूठे दावे करने थे.
अनिल देशमुख ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्होंने समीत कदम से ऐसा करने से पूरी तरह से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि मैंने कहा कि समीत कदम जाकर देवेंद्र फडणवीस से कह दो कि मैं पूरी जिंदगी जेल में बिताने के लिए तैयार हूं, लेकिन किसी पर झूठे आरोप लगाकर पूरा करियर नहीं बर्बाद कर सकता.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार को लालू की बेटी ने खूब सुनाई खरी-खोटी, स्मार्ट मीटर योजना को बताया चीटर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.